{"_id":"6962448eb05d501bc7079b62","slug":"baby-python-in-bitora-of-upal-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: उपलों के बिटोरा में निकला अजगर, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: उपलों के बिटोरा में निकला अजगर, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में घबराएं नहीं और स्वयं अजगर या किसी अन्य वन्य जीव को पकड़ने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।
गांव सुल्तानपुर में अजगर के बच्चे को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उपलों के बिटोरा में पांच फुट लंबा अजगर निकला। जिससे वहां हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों को सुरक्षित महसूस हुआ।
Trending Videos
सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में सोमेश यादव के उपलों के बिटोरे से लगभग पांच फुट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को देखकर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के नरेंद्र कुमार, केपी सिंह व लव कुमार मौके पर पहुंचे। अजगर को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन कर्मियों ने बताया कि यह अजगर का बच्चा है। अजगर को मढ़ाका के पास गंदे नाले के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। वन कर्मियों ने कहा कि वन्य जीवों को पकड़ने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें।