{"_id":"69627c7b3c04d11c7405576f","slug":"police-vehicle-breaks-down-bagla-college-road-railway-gate-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पुलिस की गाड़ी ने तोड़ा बागला काॅलेज रोड रेलवे फाटक, वाहन छोड़कर भागा चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पुलिस की गाड़ी ने तोड़ा बागला काॅलेज रोड रेलवे फाटक, वाहन छोड़कर भागा चालक
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस मोबाइल वाहन टाटा सूमो ने सासनी गेट चौराहे की ओर आकर रेलवे फाटक में तेजी से टक्कर मार दी। इससे बंद फाटक टूट गया। चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
बागला काॅलेज रोड पर क्षतिग्रस्त हुआ रेलवे फाटक
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड के हाथरस स्थित बागला कॉलेज रोड रेलवे फाटक को पुलिस के वाहन ने तोड़ दिया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने वाहन को कब्जे में ले लिया।
Trending Videos
10 जनवरी सुबह 03:57 बजे कोतवाली हाथरस गेट के द्वितीय मोबाइल वाहन टाटा सूमो ने सासनी गेट चौराहे की ओर आकर रेलवे फाटक में तेजी से टक्कर मार दी। इससे बंद फाटक टूट गया। चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। गेट मैन ने इसकी जानकारी तत्काल आरपीएफ हाथरस सिटी को दी। मौके पर पहुंची टीम ने वाहन वाहन को कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिग्नल विभाग की ओर से काफी मशक्कत के बाद फाटक को सही कर दिया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार का रेल परिवहन प्रभावित नहीं हुआ। आरपीएफ प्रभारी हाथरस सिटी रणजीत ने बताया कि वह फिलहाल बरेली में हैं, घटना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।