सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Electricity worker sleeping on cot burnt to death

Hathras: चलते-चलते टीवी फटा, शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, चारपाई पर सो रहे बिजली कर्मी की झुलसकर मौत

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार

अनिल शर्मा काम समाप्त करने के बाद अपने कमरे पर आए और चारपाई पर सो गए। रात्रि 11:30 बजे अचानक अनिल वाले कमरे में चल रहा टेलीविजन फट गया, जिससे हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 

Electricity worker sleeping on cot burnt to death
मृतक अनिल कुमार शर्मा व जली हुई चारपाई - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कासगंज रोड स्थित नगला जलाल बिजलीघर कॉलोनी स्थित एक घर के कमरे में 9 जनवरी रात लगभग 11:30 बजे चलते-चलते टेलीविजन अचानक फट गया। इससे हुए शॉर्ट सर्किट से अचानक कमरे में आग लग गई। इसी कमरे में चारपाई पर सो रहे बिजली कर्मी अनिल कुमार शर्मा (53) आग की लपटों से घिर गए और बुरी तरह झुलस गए। कुछ देर बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

Trending Videos


घर से धुआं और आग की लपटें निकलते देख आसपास के क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों ने आग पर पानी डाला और मुश्किल से काबू पाया। कमरे में रखा घरेलू सामान, कपड़े, फ्रिज आदि जल गए। पुलिस ने बताया कि अनिल कुमार शर्मा बिजलीघर (220 केवीए) नगला जलाल के ट्रांसमिशन विभाग में श्रमिक के रूप में कार्यरत थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बिजलीघर पर काम करने वाले कर्मचारी इसी परिसर में बने आवासों में रहते हैं। रात्रि लगभग 10: 30 बजे अनिल शर्मा काम समाप्त करने के बाद अपने कमरे पर आए और चारपाई पर सो गए। इसी कमरे के बगल में दूसरे कमरे में उनकी पत्नी दो युवा बेटियों के साथ सो रहीं थीं। रात्रि 11:30 बजे अचानक अनिल वाले कमरे में चल रहा टेलीविजन फट गया, जिससे हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 

कमरे में फैले हुए सामान और कपड़ों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। चारपाई पर सो रहे अनिल कुमार शर्मा की बुरी तरह आग की लपटों में झुलस गए। कुछ देर बाद मौके पर उनकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने जब क्वार्टर से धुआं और आग की लपटें निकलती देखीं तो झटपट पानी डालकर आग को बुझाया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पत्नी को नहीं सुनाई दी पति की चीख-पुकार 

मृतक की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि घटना के वक्त पास के ही दूसरे कमरे में वह अपनी दो बेटियों निशा और भूमिका के साथ सो रहीं थीं। आग लगने के बाद पति की चीख-पुकार उनको नहीं सुनाई दी। केवल आग और धुआं देखकर उन्होंने शोर मचाया था। इसके बाद वह आग बुझाने में जुट गईं, लेकिन पति को नहीं बचा पाईं। 

बता दें कि मृतक अनिल कुमार शर्मा अलीगढ़ की गभाना तहसील के गांव पिपलकोट के रहने वाले थे। कई दिनों से नगला जलाल बिजलीघर पर कार्यरत थे। उनकी पांच बेटियां और एक बेटा है। तीन बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। दो छोटी बेटियां यहीं पर पढ़ रहीं हैं। पुत्र आदर्श भी यहीं पर पढ़ रहा है। तीन जनवरी को बेटे आदर्श का जन्मदिन मनाने के बाद तीनों विवाहित बेटियां अपनी-अपनी ससुराल चली गईं। बेटा गांव में दादी के पास चला गया था। इस हादसे से बिजली महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed