Hathras Weather: आज तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश का अलर्ट, किसान-पशुपालक बरतें सावधानी
अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तापमान में यह बढ़ोतरी अस्थायी मानी जा रही है, क्योंकि बारिश और तेज हवाओं के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
विस्तार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) एवं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार 10 जनवरी को हाथरस सहित मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में मौसम अचानक करवट ले सकता है। जिले में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक, ओलावृष्टि और स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है।
8 जनवरी को दिन में कुछ समय के लिए हल्की धूप जरूर दिखाई दी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकी। मौसम में नमी बढ़ने से सर्दी का असर और अधिक महसूस किया गया। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम नजर आई।
अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि तापमान में यह बढ़ोतरी अस्थायी मानी जा रही है, क्योंकि बारिश और तेज हवाओं के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। खासकर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज हवाओं और बारिश के कारण दृश्यता प्रभावित हो सकती है।
किसानों व पशुपालकों को बरतनी होगी सावधानी
कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बलवीर सिंह ने किसानों को विशेष परामर्श दिया है कि वे अपनी रबी की खड़ी फसलों में वर्तमान में सिंचाई कार्य और किसी भी प्रकार के कीटनाशक या रोगनाशी दवाओं का छिड़काव तुरंत स्थगित कर दें। साथ ही सभी पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम और बिजली कड़कने की संभावना के चलते अपने पशुओं को खुले स्थान पर बिल्कुल न बांधें और उन्हें सुरक्षित व पक्के शेड के नीचे रखें, ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि से बचा जा सके।