{"_id":"6961ebc71e140d807b0ed2e0","slug":"monkey-fell-on-a-transformer-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंदरों का उत्पात: सहपऊ में ट्रांसफॉर्मर पर गिरा बंदर, तीन सौ घरों को बिजली हुई गुल, 24 घंटे बाद हुई सही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बंदरों का उत्पात: सहपऊ में ट्रांसफॉर्मर पर गिरा बंदर, तीन सौ घरों को बिजली हुई गुल, 24 घंटे बाद हुई सही
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
सहपऊ में में बंदर आए दिन उत्पात मचाते हैं। इस वजह से कई बार केबल भी झतिग्रस्त हो जाती हैं। बंदर के गिरने से ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। अगले दिन देर शाम तक दूसरा टांसफॉर्मर लगाकर मोहल्ले की आपूर्ति बहाल की गई।
कस्बा सहपऊ के मोहल्ला नई बस्ती में फुंका ट्रांसफाॅर्मर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सहपऊ कस्बे में बंदरों का उत्पात उच्च स्तर पर है। 8 जनवरी सुबह कस्बे से एमएल इंटर कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर बंदरों का एक गुट आपस में भिड़ गया। इस बीच एक बंदर पास के ट्रांसफॉर्मर पर गिर पड़ा। बंदर की जान जाने के साथ ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट हो गया। इससे करीब तीन सौ घरों की बिजली गुल हो गई।
Trending Videos
फॉल्ट को लाइनमैन ने ठीक किया और मरे हुए बंदर को हटाया। इसके बाद करीब तीन बजे फिर से फॉल्ट हो गया। इसके बाद पूरे कस्बे व बाजार सहित लगभग 300 घरों की बिजली गुल हो गई। इस बीच लोगों को काफी परेशानी हुई। नगर पंचायत के नलकूपों पर बिजली न आने पर कस्बे के कुछ मोहल्लों में भी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे में बंदर आए दिन उत्पात मचाते हैं। इस वजह से कई बार केबल भी झतिग्रस्त हो जाती हैं। 8 जनवरी को भी नई बस्ती के एक मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। 9 जनवरी देर शाम तक दूसरा टांसफॉर्मर लगाकर मोहल्ले की आपूर्ति बहाल की गई।