{"_id":"685a9e78630d2dca4e0436b0","slug":"attempt-to-murder-report-filed-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: महिला ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज, दहेज उत्पीड़न-जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: महिला ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज, दहेज उत्पीड़न-जान से मारने के प्रयास का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 24 Jun 2025 06:18 PM IST
सार
महिला का आरोप है कि शादी में 20 लाख रुपये खर्च हुए। तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए सास, ससुर, ननद एवं पति मारपीट करते हैं। एक दिन सास ने उसके हाथ पकड़ लिए और पति ने धारदार हथियार से उसे जान से मारने का प्रयास किया
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला बालापट्टी निवासी रानी ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न और जान से मारने के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
महिला ने बताया कि उनकी शादी विवेक निवासी नयागांव थाना पनिहार जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। जिसमें 20 लाख रुपये खर्च हुए थे। तीन लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करते हुए सास अंगूरी देवी, ससुर पूरन बाथम, ननद नीतू एवं वीरू, पति विवेक मारपीट करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने कहा कि एक दिन सास ने उसके हाथ पकड़ लिए और पति ने धारदार हथियार से उसे जान से मारने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने उसे बचाया, सूचना पर मायके वाले उसे घर ले आए। उसका एक पुत्र है और वह गर्भवती भी है।