{"_id":"683ae8c4359b03175702f215","slug":"bail-of-accused-of-uploading-objectionable-video-of-pm-defence-minister-rejected-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: कोर्ट ने सुने दोनों पक्ष, पीएम-रक्षा मंत्री के आपत्तिजनक वीडियो डालने के आरोपी की जमानत खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: कोर्ट ने सुने दोनों पक्ष, पीएम-रक्षा मंत्री के आपत्तिजनक वीडियो डालने के आरोपी की जमानत खारिज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 May 2025 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी अशरफ खां उर्फ निसरत ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के वीडियो एडिट करके पोस्ट किए। थाना सासनी में गांव सिंघर्र के प्रधान पति कन्हैया सिंह तोमर ने मुकदमा दर्ज कराया।

कोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोपी की जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी। आरोपी थाना सासनी क्षेत्र के गांव नगला भीका सांदलपुर का रहने वाला है।

Trending Videos
थाना सासनी में गांव सिंघर्र के प्रधान पति कन्हैया सिंह तोमर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि आरोपी अशरफ खां उर्फ निसरत ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के वीडियो एडिट करके पोस्ट किए हैं। यह कृत्य भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में आरोपी अशरफ खां उर्फ निसरत की ओर से न्यायालय में जमानत प्रार्थना दाखिल हुआ। इसकी सुनवाई प्रभारी अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या पांच के न्यायालय में हुई। अभियोजन पक्ष ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के उपरांत आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।