{"_id":"67fa88e341a233acb404c0a1","slug":"beaten-after-blocking-the-way-report-filed-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बाइक को रास्ते में रोका, गालियां देते हुए पीटा, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बाइक को रास्ते में रोका, गालियां देते हुए पीटा, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 12 Apr 2025 09:08 PM IST
सार
युवक बाइक पर सादाबाद से घर जा रहे थे। रास्ते में मुरसान रोड पर बंसल कोल्ड स्टोर से पहले उनकी बाइक को गांव के ही राहुल रुकवा लिया। वहां पर उसके साथ तीन अज्ञात साथी भी आ गए। इन चारों ने उसे गालियां देते हुए पीटा, जिससे उसे काफी चोट आई है।
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाइक से जा रहे युवक को गांव के ही लोगों ने रोका। गालियां देते हुए पीटा। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
सादाबाद कोतवाली के गांव बहादुरपुर भूप निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र भूरी सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि 11 अप्रैल शाम साढ़े सात बजे वह सादाबाद से घर जा रहे थे। रास्ते में मुरसान रोड पर बंसल कोल्ड स्टोर से पहले उनकी बाइक को गांव के ही राहुल उर्फ कालू ने रुकवा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां पर उसके साथ तीन अज्ञात साथी भी आ गए। इन चारों ने उसे गालियां देते हुए पीटा, जिससे उसे काफी चोट आई है। शोर मचाने पर आरोपी उसको छोड़ गए और धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे।