सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Police Recruitment Examination: Two Munnabhai arrested including Solwar of Bihar

पुलिस भर्ती परीक्षा: बिहार के सॉल्वर समेत दो मुन्नाभाई गिरफ्तार

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, हाथरस। Updated Mon, 18 Jun 2018 11:59 PM IST
विज्ञापन
Police Recruitment Examination: Two Munnabhai arrested including Solwar of Bihar
पकड़ा गया मुन्ना भाई - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान सोमवार को शहर के दो केंद्रों पर दो मुन्नाभाई पकड़ लिए गए। आरोपियों के चेहरे प्रवेश पत्र पर लगे फोटो से मेल नहीं खाए। आवेदन पत्र में पहचान के तौर पर दिए गए शरीर के निशान (तिल, मस्सा आदि) भी आरोपियों के शरीर पर नहीं मिले।
Trending Videos


सख्ती से पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी बिहार के नवादा जिले का रहने वाला पेशेवर सॉल्वर है और एक संगठित गिरोह का सदस्य है। वहीं फिरोजाबाद का रहने वाला दूसरा आरोपी अपने ममेरे भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हाथरस के आरपीएम पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले एक अभ्यर्थी का फोटो उसके एडमिट कार्ड से मेल नहीं कर रहा था। इस पर परीक्षा कराने वाली कार्यदायी संस्था टीसीएस के कर्मियों को कुछ शक हुआ। मौके पर पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया। इसके बाद आवेदन पत्र में दिए गए शारीरिक चिह्नों की जांच की गई। यह भी उससे मेल नहीं खाए। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना सही नाम वासुदेव कुमार पुत्र लालो प्रसाद यादव निवासी गांव हाजीपुर, शेरपुर थाना सिरदला, जिला नवादा, बिहार बताया। आरोपी वासुदेव ने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह अपने दोस्त सतेंद्र सिंह पुत्र खड़गसिंह निवासी नगला अक्खी, शाहगंज, आगरा की जगह परीक्षा देने आया था। दोस्त के कहने पर ही वह यह परीक्षा दे रहा था। बाद में सख्ती से पूछताछ में उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि वह बिहार का एक सॉल्वर है और रुपयों के लिए इस तरह फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देता है। 

इसी समय आरपीएम डिग्री कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर भी एक अभ्यर्थी फोटो मेल न खाने पर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम सोनपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी सलेमपुर, थाना मक्खनपुर, जिला फीरोजाबाद बताया। सोनपाल अपने ममेरे भाई दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नगला गोकुल, थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फीरोजाबाद की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। गौर हो कि रविवार को भी पुलिस भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षण के दौरान एक मुन्नाभाई पकड़ा गया था। 


दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
घुले सुशील, पुलिस अधीक्षक हाथरस। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed