पुलिस भर्ती परीक्षा: बिहार के सॉल्वर समेत दो मुन्नाभाई गिरफ्तार
सख्ती से पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी बिहार के नवादा जिले का रहने वाला पेशेवर सॉल्वर है और एक संगठित गिरोह का सदस्य है। वहीं फिरोजाबाद का रहने वाला दूसरा आरोपी अपने ममेरे भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस के आरपीएम पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले एक अभ्यर्थी का फोटो उसके एडमिट कार्ड से मेल नहीं कर रहा था। इस पर परीक्षा कराने वाली कार्यदायी संस्था टीसीएस के कर्मियों को कुछ शक हुआ। मौके पर पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया। इसके बाद आवेदन पत्र में दिए गए शारीरिक चिह्नों की जांच की गई। यह भी उससे मेल नहीं खाए। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना सही नाम वासुदेव कुमार पुत्र लालो प्रसाद यादव निवासी गांव हाजीपुर, शेरपुर थाना सिरदला, जिला नवादा, बिहार बताया। आरोपी वासुदेव ने पहले पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह अपने दोस्त सतेंद्र सिंह पुत्र खड़गसिंह निवासी नगला अक्खी, शाहगंज, आगरा की जगह परीक्षा देने आया था। दोस्त के कहने पर ही वह यह परीक्षा दे रहा था। बाद में सख्ती से पूछताछ में उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि वह बिहार का एक सॉल्वर है और रुपयों के लिए इस तरह फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देता है।
इसी समय आरपीएम डिग्री कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर भी एक अभ्यर्थी फोटो मेल न खाने पर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम सोनपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी सलेमपुर, थाना मक्खनपुर, जिला फीरोजाबाद बताया। सोनपाल अपने ममेरे भाई दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नगला गोकुल, थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फीरोजाबाद की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। गौर हो कि रविवार को भी पुलिस भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षण के दौरान एक मुन्नाभाई पकड़ा गया था।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घुले सुशील, पुलिस अधीक्षक हाथरस।