साल 2025: दो मासूमों की हत्या ने दहलाया, एनकाउंटर पर घिरी पुलिस, प्रोफेसर कांड संग ये मामले रहे सुर्खियों में
मुरसान में हुए एनकाउंटर ने भी पुलिस की जमकर फजीहत कराई। मुरसान एसओ व एंटी थेफ्ट प्रभारी को निलंबित किया। आनन-फानन दोनों मुकदमों में एफआर लगाई गई और जेल से दोनों को रिहा कराया गया। इस मामले में अभी तक मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है।
विस्तार
गुजरा साल 2025 सनसनीखेज घटनाओं व बहुचर्चित मामलों के नाम रहा। साल की शुरुआत से अंत तक हाथरस पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हुईं। आशीर्वाद धाम में दो मासूम बच्चियों की हत्या और बिसावर में बच्ची से दुष्कर्म का मामला सुर्खियों में रहा, जबकि मुरसान में हुए एनकाउंटर ने पुलिस की जमकर फजीहत कराई।
बिसावर कांड ने तो जनआक्रोश को जन्म दिया। प्रोफेसर हत्याकांड भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। साल के अंत में लगातार हुईं चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इन संजीदा मामलों में पुलिस ने फूंफ-फूंककर कदम रखा।
दो मासूम बहनों की हत्या
शहर की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में 22 जनवरी 2025 की रात दो मासूम बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। माता-पिता को भी मारने का प्रयास किया गया था। हमले में सृष्टि (12) व विधि (6) की मौत हुई थी। इस वारदात को शिक्षक के रिश्ते के भतीजे ने दोस्त के साथ अंजाम दिया था। मामले में 28 मई 2025 में न्यायालय ने फैसला सुना दिया था, जिसमें दोनों आरोपियों को मृत्युदंड की सजा दी गई थी।
बिसावर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हुआ बवाल
सादाबाद के बिसावर में 15 मार्च 2025 को सात साल की मासूम से युवक ने दुष्कर्म किया था। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में बिसावर में बवाल हुआ था और धर्म स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी थी। इस मामले में भी न्यायालय ने त्वरित फैसला दिया। सितंबर 2025 में आरोपी को 20 साल कैद और अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी।
प्रोफेसर कांड रहा सुर्खियों में
शहर के प्रतिष्ठित पीसी बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डा. रजनीश पर छात्राओं से यौन शोषण का आरोप लगा। उसके मोबाइल में 59 आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। एक छात्रा भी शिकायत के लिए आगे आई थी, जिसके बाद पुलिस ने 15 मार्च को कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया। 20 मार्च को उसकी गिरफ्तारी हुई। यह मामला एक महीने तक सुर्खियों में बना रहा। यह मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है।
फर्जी एनकाउंटर ने कराई फजीहत
मुरसान में हुए एनकाउंटर ने भी पुलिस की जमकर फजीहत कराई। व्यापारी अमित अग्रवाल की शिकायत पर नौ अक्तूबर को लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया और दूसरे ही दिन 10 अक्तूबर की रात मुठभेड़ में सोनू उर्फ ओमवीर के पैर में गोली लगी। ओमवीर व देवा निवासी बढ़ाकलां इगलास को जेल भेज दिया था। इस मामले में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। मुरसान से लेकर कलेक्ट्रेट तक धरना प्रदर्शन हुए। गांव में महापंचायत हुई। बवाल के डर से पुलिस बैकफुट पर आई और मुरसान एसओ व एंटी थेफ्ट प्रभारी को निलंबित किया। आनन-फानन दोनों मुकदमों में एफआर लगाई गई और जेल से दोनों को रिहा कराया गया। इस मामले में अभी तक मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है।
घटनाओं का पर्दाफाश
साल भर में पुलिस ने नकबजनी व चोरी की 50 घटनाओं का अनावरण कर 209 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और 56.74 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की। वाहन चोरी के 36 मामलों का खुलासा हुआ। इनमें 36 वाहन भी बरामद किए गए। हत्या की आठ रिपोर्ट दर्ज की गईं थीं, जिनमें से छह का खुलासा किया गया। प्रकाश में आए 12 अभियुक्तों को जेल भेजा। लूट के दो ही मामले दर्ज हुए थे, जिनका खुलासा कर छह को जेल भेजा गया।
साल भर में 7005 अभियुक्त भेजे जेल
अभियोग अभियुक्तों की संख्या
हत्या 43
लूट 06
झपटमारी 44
नकबजनी 35
बालात्कार 13
गैंगस्टर 14
गैरइरादतन हत्या 09
दहेज हत्या 33
अन्य प्रकरण 6808
