Welcome 2026: रात के 12 बजे, हाथरस में धूम-धड़ाका और धमाल..जश्न के साथ नए साल का स्वागत
शहर के होटल-रेस्टोरेंट और रिसोर्ट में व्यक्तिगत पार्टियों का आयोजन हुआ। यहां लजीज व्यंजनों के जायके के बीच युवा फिल्मी गीतों पर झूमते नजर आए। डीजे की धुन पर देर शाम तक डांस और मस्ती का दौर चला।
विस्तार
वर्ष 2025 को 31 दिसंबर को हाथरस जिलेवासियों ने उत्साह और उमंग के साथ विदाई दी और साल 2025 का बांहें फैलाकर स्वागत किया। किसी ने गीत-संगीत की धमा-चौकड़ी के बीच ठुमके लगाए तो किसी ने तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। मंदिरों में कहीं भजन-कीर्तन तो कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ। रात 12 बजे जोरदार आतिशबाजी की गई।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को जिले में सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए। शहर के होटल-रेस्टोरेंट और रिसोर्ट में व्यक्तिगत पार्टियों का आयोजन हुआ। यहां लजीज व्यंजनों के जायके के बीच युवा फिल्मी गीतों पर झूमते नजर आए। डीजे की धुन पर देर शाम तक डांस और मस्ती का दौर चला।
दूसरी ओर, बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर भक्तिमय वातावरण में नव वर्ष का स्वागत किया। हनुमान मंदिर सासनी गेट, बालाजी मंदिर सादाबाद गेट, अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन किया गया। 12 बजते ही शहर में आतिशबाजी की गूंज सुनाई देने लगी। आसमान पर आतिशबाजी की रोशनी से रंग-बिरंगी छटा बिखरती नजर आई।
लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं। हालांकि इस बार कड़ाके की ठंड का असर भी नए साल के जश्न पर साफ दिखाई दिया। सर्दी अधिक होने के कारण आमतौर पर रात एक बजे या उससे अधिक समय तक चलने वाले कार्यक्रम 12 बजते ही समाप्त कर दिए गए और लोग जल्द ही अपने घरों की ओर लौट गए। कुल मिलाकर, डांस-धमाल और श्रद्धा-भक्ति के संग जिलेवासियों ने उत्साह और संयम के साथ नए साल का स्वागत किया।
मंदिरों में हुई सजावट, उमड़े भक्त
सहपऊ कस्बा में साल के अंतिम दिन बुधवार को मंदिरों में भव्य सजावट की गई। मां भद्रकाली मंदिर एवं बाबा खाटू श्याम के मंदिरों और प्रतिमाओं को फूलों से सजाया गया। काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही इन मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचने लगे। सभी ने मां काली और बाबा खाटू श्याम से आने वाले साल में खुशहाली की कामना की।
तिरंगा लाइटों से जगमगाया जीटी रोड
सिकन्दराराऊ नगर पालिका परिषद ने इस बार नए साल से पहले शहर के जीटी रोड को तिरंगा रोशनी में सराबोर कर दिया। जीटी रोड पर लगे बिजली के खंभों पर तिरंगा लाइट लगाई गई है, जोकि बुधवार को शाम ढलते ही जगमगा उठी। एटा रोड रेलवे फाटक से लेकर के पंत चौराहे तक एक किलोमीटर के दायरे में खंभे पर लगाई गई तिरंगा लाइट आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बांकेबिहारी मंदिर में हुआ भजन-कीर्तन
सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में भजन-कीर्तन के मध्य नए साल का स्वागत किया गया। यह अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया और भव्य आरती की गई। प्रसाद के रूप में भक्तों को पटका और मिष्ठान का वितरण किया गया।बता दें कि नव वर्ष के स्वागत के लिए नगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। होटल-रेस्टोरेंट को जहां आकर्षक थ्री डी लाइटों से सजाया गया है, वहीं नगर में जगह-जगह आइसक्रीम, पेस्ट्री, सॉफ्टी एवं फास्ट फूड की बिक्री की जा रही है। नगर के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित भगवान बांके बिहारी राधारानी मंदिर में बांके बिहारी जी का भव्य शृंगार किया गया। पूरे मंदिर को फूलों को सुसज्जित किया गया। रात्रि के 12 बजे तक यहां भगवान बांके बिहारी का भजन-कीर्तन हुआ।
