सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Five named including former chairman in Janleva attack

Hathras News: जानलेवा हमले के आरोप में पूर्व चेयरमैन सहित पांच नामजद

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
Five named including former chairman in Janleva attack
विज्ञापन
कस्बा की एक महिला ने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह, सागर नंबरदार, दीपक उर्फ मुर्गी सहित पांच नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos

कस्बा के डाकघर के पास कुआं वाली गली निवासी अनीता देवी पुत्री रनवीर सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गत 30 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 06:00 बजे उनका पुत्र शिवम घर पर था, जिसे दीपक उर्फ मुर्गी ने फोन करके अपने घर बुलाया और फिर अपनी स्कूटी पर बिठाकर खेतों की तरफ एक सुनसान जगह पर ले गया। रिपोर्ट में आरोप है कि शाका निवासी जलालपुर और उसके साथ मौजूद 10-15 अन्य अज्ञात लोगों ने शिवम पर हमला कर दिया। शिवम जान बचाकर भागने लगा, तो हमलावरों ने उस पर गोलियां भी चलाईं। किसी तरह शिवम जान बचाकर घर पहुंचा और आपबीती सुनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला ने का आरोप कि इस जानलेवा हमले से पहले भी, उन्हें पूर्व चेयरमेन मनवीर सिंह और उसके पुत्र आकाश द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, उनका मानना है कि यह हमला उन्हीं धमकियों का परिणाम और एक सोची समझी साजिश है। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मनवीर सिंह (पूर्व चेयरमेन), आकाश सिंह, सागर नम्बरदार , दीपक उर्फ मुर्गी, शाका निवासी जलालपुर सहित अन्य करीब 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह का कहना है कि महिला के आरोप निराधार हैं, उनका किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed