{"_id":"690bb054a364c122e5025a86","slug":"five-named-including-former-chairman-in-janleva-attack-hathras-news-c-2-1-hsr1006-830457-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जानलेवा हमले के आरोप में पूर्व चेयरमैन सहित पांच नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जानलेवा हमले के आरोप में पूर्व चेयरमैन सहित पांच नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बा की एक महिला ने नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह, सागर नंबरदार, दीपक उर्फ मुर्गी सहित पांच नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बा के डाकघर के पास कुआं वाली गली निवासी अनीता देवी पुत्री रनवीर सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गत 30 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 06:00 बजे उनका पुत्र शिवम घर पर था, जिसे दीपक उर्फ मुर्गी ने फोन करके अपने घर बुलाया और फिर अपनी स्कूटी पर बिठाकर खेतों की तरफ एक सुनसान जगह पर ले गया। रिपोर्ट में आरोप है कि शाका निवासी जलालपुर और उसके साथ मौजूद 10-15 अन्य अज्ञात लोगों ने शिवम पर हमला कर दिया। शिवम जान बचाकर भागने लगा, तो हमलावरों ने उस पर गोलियां भी चलाईं। किसी तरह शिवम जान बचाकर घर पहुंचा और आपबीती सुनाई।
महिला ने का आरोप कि इस जानलेवा हमले से पहले भी, उन्हें पूर्व चेयरमेन मनवीर सिंह और उसके पुत्र आकाश द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, उनका मानना है कि यह हमला उन्हीं धमकियों का परिणाम और एक सोची समझी साजिश है। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मनवीर सिंह (पूर्व चेयरमेन), आकाश सिंह, सागर नम्बरदार , दीपक उर्फ मुर्गी, शाका निवासी जलालपुर सहित अन्य करीब 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह का कहना है कि महिला के आरोप निराधार हैं, उनका किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
कस्बा के डाकघर के पास कुआं वाली गली निवासी अनीता देवी पुत्री रनवीर सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गत 30 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 06:00 बजे उनका पुत्र शिवम घर पर था, जिसे दीपक उर्फ मुर्गी ने फोन करके अपने घर बुलाया और फिर अपनी स्कूटी पर बिठाकर खेतों की तरफ एक सुनसान जगह पर ले गया। रिपोर्ट में आरोप है कि शाका निवासी जलालपुर और उसके साथ मौजूद 10-15 अन्य अज्ञात लोगों ने शिवम पर हमला कर दिया। शिवम जान बचाकर भागने लगा, तो हमलावरों ने उस पर गोलियां भी चलाईं। किसी तरह शिवम जान बचाकर घर पहुंचा और आपबीती सुनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने का आरोप कि इस जानलेवा हमले से पहले भी, उन्हें पूर्व चेयरमेन मनवीर सिंह और उसके पुत्र आकाश द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, उनका मानना है कि यह हमला उन्हीं धमकियों का परिणाम और एक सोची समझी साजिश है। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मनवीर सिंह (पूर्व चेयरमेन), आकाश सिंह, सागर नम्बरदार , दीपक उर्फ मुर्गी, शाका निवासी जलालपुर सहित अन्य करीब 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन मनवीर सिंह का कहना है कि महिला के आरोप निराधार हैं, उनका किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।