{"_id":"693b2e024b01ca74a60a2dd6","slug":"four-industrial-units-will-be-set-up-in-the-district-with-an-investment-of-rs-40-crore-hathras-news-c-56-1-hts1003-141572-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जिले में 40 करोड़ से लगेंगी चार औद्योगिक इकाइयां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जिले में 40 करोड़ से लगेंगी चार औद्योगिक इकाइयां
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला उद्योग केंद्र की ओर से जिले में पिछले चार वर्षों में कुल 88 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें से 84 इकाइयां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जबकि शेष चार उद्यमी भी जनवरी तक अपनी इकाइयां लगाने की तैयारी में जुटे हैं। ये उद्यमी कुल 40 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों में एक उद्यान आधारित, एक डेयरी प्रोसेसिंग और दो एमएसएमई श्रेणी के उद्योग शामिल हैं। इन इकाइयों में आधुनिक मशीनरी, स्वचालित उत्पादन प्रणाली और ऊर्जा दक्ष तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा।
लगभग 40 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हो रहीं ये इकाइयां न केवल जिले के औद्योगिक परिदृश्य को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी उपलब्ध कराएंगी। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अजलेश कुमार ने बताया कि अनुमान है कि इन चारों औद्योगिक इकाइयों के शुरू होने के बाद करीब 250 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से भी कई परिवारों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा।
Trending Videos
प्रस्तावित औद्योगिक इकाइयों में एक उद्यान आधारित, एक डेयरी प्रोसेसिंग और दो एमएसएमई श्रेणी के उद्योग शामिल हैं। इन इकाइयों में आधुनिक मशीनरी, स्वचालित उत्पादन प्रणाली और ऊर्जा दक्ष तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग 40 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हो रहीं ये इकाइयां न केवल जिले के औद्योगिक परिदृश्य को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी उपलब्ध कराएंगी। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अजलेश कुमार ने बताया कि अनुमान है कि इन चारों औद्योगिक इकाइयों के शुरू होने के बाद करीब 250 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से भी कई परिवारों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा।