SIR: अलीगढ़ मंडल में 11.16 लाख मतदाताओं ने नहीं भरे गणना प्रपत्र, अंतिम तिथि बढ़ी, मिली राहत
अलीगढ़ मंडल में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 63.29 लाख है, लेकिन अभी तक केवल 52.13 लाख लोगों ने ही प्रपत्र भरे हैं। इन मतदाताओं को दोहरी प्रविष्टियां, स्थानांतरण और मृतक, अनुपस्थित (एएसडी) माना जा रहा है।
विस्तार
सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विशेष रोल प्रेक्षक निखिल गजराज ने मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंडल में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 63.29 लाख है, लेकिन अभी तक केवल 52.13 लाख लोगों ने ही प्रपत्र भरे हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा में यह सामने आया कि मंडल के जिले निर्धारित लक्ष्य से पीछे हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में दोहरी प्रविष्टियां, स्थानांतरण और मृतक नामों की पहचान की गई है, जिन्हें हटाने और नए पात्र मतदाताओं को जोड़ने का कार्य तेजी से जारी है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों में तेजी से काम किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया में तेजी आई है। विशेष रूप से नए मतदाताओं के लिए फॉर्म-6 भरवाने पर जोर दिया जा रहा है। - संजीव रंजन, डीएम
जिला - अपूर्ण गणना प्रपत्र वाले मतदाता
अलीगढ़- 5.21 लाख
एटा- 2.29 लाख
हाथरस- 1.85 लाख
कासगंज- 1.81 लाख
अपूर्ण गणना प्रपत्र हैं आयोग की चिंता
रोल प्रेक्षक निखिल गजराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छूटे हुए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए तत्काल विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने दोहराया कि निर्वाचन आयोग शुद्ध, अपडेटेड और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अंतिम तिथि बढ़ी, मिली राहत
एसआईआर अभियान में लक्ष्य से पीछे चल रहे प्रदेश की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि को 11 दिसंबर से बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया है। इस अवधि विस्तार से अधिकारियों को छूटे हुए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। अब 16 दिसंबर को प्रस्तावित ड्राफ्ट सूची की जगह 31 दिसंबर को संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि छूटे हुए मतदाताओं की सूची को जनप्रतिनिधियों, इंटरनेट मीडिया और स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जाए। साथ ही, बीएलओ और बीएलए प्रत्येक बूथ पर समन्वय बैठकें आयोजित कर चिह्नीकरण और सत्यापन का कार्य पूरा करें।