{"_id":"693bc703e2350ff6340c660e","slug":"statement-of-congress-state-president-ajay-rai-sir-on-blo-death-and-cough-syrup-case-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIR: अलीगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय, कफ सीरप और बीएलओ की मौत पर योगी सरकार पर बोला हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR: अलीगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय, कफ सीरप और बीएलओ की मौत पर योगी सरकार पर बोला हमला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:11 PM IST
सार
कफ सीरप मामले पर अजय राय ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आरोपियों को बचा रही है। आरोपी योगी के संरक्षण में पल रहे हैं। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए।
विज्ञापन
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने मृतक बीएलओ के परिजनों से की मुलाकात
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय अलीगढ़ पहुंचे। मृतक बीएलओ साधना वर्मा के परिजनों से मुलाकात की। अजय राय ने कहा कि केंद्र सरकार जल्दबाजी में एसआईआर का सर्वे करा रही है। सर्वे के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। यूपी में एसआईआर काम के दौरान 15 से 16 बीएलओ की मौत हो गई। सरकार को मृतक बीएलओ के परिजनों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देने चाहिए।
Trending Videos
कफ सीरप मामले को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला
अजय राय से जब कफ सीरप मामले पर पूछा गया तो उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आरोपियों को बचा रही है। आरोपी योगी के संरक्षण में पल रहे हैं। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाध्यापिका की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
अलीगढ़ में लोधा ब्लॉक के गांव सदलपुर में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व बीएलओ साधना वर्मा (61) की 4 दिसंबर सुबह हृदयाघात से मौत हो गई थी। सुबह सासनी गेट के कृष्णा टोला स्थित घर में स्कूल जाने की तैयारी कर रहीं थीं। परिवार वालों का कहना है कि उन पर विभागीय दबाव था और सहायक अध्यापिका उन्हें परेशान कर रही थी। आरोपी सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया था।