{"_id":"66a6dc9a1e51d0365e046da4","slug":"ganga-water-is-being-sold-in-the-post-office-hathras-news-c-56-1-sknl1012-118012-2024-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: डाकघर में हो रही हरिद्वार के गंगाजल की बिक्री, बस देना होगा 30 रुपए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: डाकघर में हो रही हरिद्वार के गंगाजल की बिक्री, बस देना होगा 30 रुपए
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 29 Jul 2024 05:34 AM IST
विज्ञापन
सार
सावन के महीनें में अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान आशुतोष का अभिषेक करते हैं। जिले से गंगाघाट दूर होने की वजह से आसानी से श्रद्धालुओं को गंगा जल नहीं मिल पाता है, लेकिन डाक विभाग श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार का गंगा जल उपलब्ध करा रहा है।

शहर के मुख्य डाकखाने मे आयी गंगगाजल की शीशी
- फोटो : संवाद

विस्तार
सावन में शिव पर गंगाजल से अभिषेक करने के लिए भारतीय डाक विभाग शहर में ही हरिद्वार का गंगाजल उपलब्ध करा रहा है। हाथरस के आगरा रोड स्थित मुख्य डाकघर में गंगाजल की शीशी उपलब्ध हैं। इसको प्राप्त करने के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
सावन के महीनें में अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान आशुतोष का अभिषेक करते हैं। जिले से गंगाघाट दूर होने की वजह से आसानी से श्रद्धालुओं को गंगा जल नहीं मिल पाता है, लेकिन डाक विभाग श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार का गंगा जल उपलब्ध करा रहा है। शहर के आगरा रोड स्थित मुख्य डाकघर में जाकर श्रद्धालु गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को 30 रुपए शुल्क देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां प्रतिदिन दस से 15 शीशी की बिक्री हो रही है। मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि डाकघर से हर दिन काफी संख्या में लोग गंगाजल खरीदने के लिए आ रहे हैं। सावन के महीने में गंगाजल की मांग और अधिक बढ़ गई है।