{"_id":"68223cb79860b8fd5d0c1a39","slug":"burnt-body-of-young-man-found-fear-of-death-due-to-electric-shock-hathras-news-c-56-1-sali1016-131431-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: पत्नी को बुलाने की कह कर गया, पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक , हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: पत्नी को बुलाने की कह कर गया, पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक , हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 12 May 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
सार
परिजनों का कहना है कि अरविंद 11 मई को यह कहकर घर से निकला था कि वह पत्नी को बुलाने जा रहा है, लेकिन इसके बाद नहीं लौटा।

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में 12 मई की दोपहर को एक युवक झुलसी हालत में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
मेंडू के मोहल्ला अहेरियान निवासी 30 वर्षीय अरविंद 11 मई की शाम को अपने घर से निकला था। 12 मई की दोपहर को गांव सोखना में अरविंद का शव हाईटेंशन विद्युत लाइन के खंभे के पास मिला। शव झुलसा हुआ था और उसके पास आरी का एक टुकड़ा भी मिला। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बिजली के पोल खंभे पर चढ़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से अरविंद की मौत हुई है। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना है कि अरविंद 11 मई को यह कहकर घर से निकला था कि वह पत्नी को बुलाने जा रहा है, लेकिन इसके बाद नहीं लौटा।