{"_id":"682303a6cbe5af8bed01ab63","slug":"fire-broke-out-in-a-container-150-refrigerators-turned-to-ashes-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नोएडा से बिहार जा रहे कंटेनर में लगी आग, 150 फ्रिज हुए राख, लाखों का हुआ नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नोएडा से बिहार जा रहे कंटेनर में लगी आग, 150 फ्रिज हुए राख, लाखों का हुआ नुकसान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 13 May 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
नोएडा से कंटेनर में 150 फ्रिज लाद कर बिहार जा रहा था। रात्रि लगभग एक बजे एटा हाईवे पर ग्राम अमृतपुर असदपुर के पास अचानक चलते कंटेनर में वायर से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया ।

कंटेनर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
- फोटो : संवाद

विस्तार
12 मई की रात्रि लगभग एक बजे एटा हाईवे पर नोएडा से बिहार जा रहे कंटेनर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कंटेनर में लदे 150 फ्रिज जलकर राख हो गए। चालक ने कंटेनर को साइड में खड़ा कर कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटेनर नंबर एचआर 38 जेड 1966 नोएडा से 150 फ्रिज लाद कर बिहार जा रहा था। 12 मई रात्रि लगभग एक बजे एटा हाईवे पर ग्राम अमृतपुर असदपुर के पास अचानक चलते कंटेनर में वायर से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते कंटेनर आग का गोला बन गया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक बबलू पुत्र देवदत्त निवासी गांव छतारी जिला ने मैनपुरी में कंटेनर को साइड में खड़ा किया तथा कूद कर अपनी जान बचाई। कंटेनर में लगी तेज आग को देखकर आने-जाने वाले वाहन दोनों लेन पर इकट्ठे होने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग को तेज होता देखकर दूसरी गाड़ी बुलाई गई। दोनों गाड़ियों ने दो घंटे तक लगातार प्रयास कर सुबह तीन बजे तक आग बुझाई। आग बुझने के बाद कंटेनर से फ्रिजों को खाली करवाया गया, तब तक सभी फ्रिज जलकर राख हो गए।