{"_id":"6953744d697194f4090dcd02","slug":"had-train-delayed-by-five-and-a-half-hours-due-to-fog-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fog: रात 10 बजे पहुंचनी थी, सुबह 3:30 बजे हाथरस पहुंची एचएडी ट्रेन, यात्रियों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fog: रात 10 बजे पहुंचनी थी, सुबह 3:30 बजे हाथरस पहुंची एचएडी ट्रेन, यात्रियों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार
एचएडी पैसेंजर दिल्ली से शाम 5:55 बजे रवाना होकर सामान्य परिस्थितियों में रात 10 बजे हाथरस किला स्टेशन पहुंच जाती है। यह सुबह 3:30 बजे हाथरस किला स्टेशन पहुंची।
कोहरे में ट्रेन
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
घने कोहरे का असर रेल यातायात पर लगातार बना हुआ है। दिल्ली से हाथरस आने वाली एचएडी पैसेंजर ट्रेन 28 दिसंबर रात को करीब साढ़े पांच घंटे की देरी से हाथरस किला स्टेशन पहुंची। निर्धारित समय रात 10 बजे के बजाय यह ट्रेन सुबह लगभग साढ़े तीन बजे स्टेशन पर पहुंची।
Trending Videos
यात्रियों की पूरी रात ट्रेन में सफर करते हुए ही बीत गई, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एचएडी पैसेंजर दिल्ली से शाम 5:55 बजे रवाना होकर सामान्य परिस्थितियों में रात 10 बजे हाथरस किला स्टेशन पहुंच जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हाथरस शहर के लिए दिल्ली के बीच चलने वाली एकमात्र पैसेंजर ट्रेन है, जिससे प्रतिदिन करीब 900 यात्री सफर करते हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे के समय सुरक्षित संचालन के लिए ट्रेनें लेट हो रही हैं।
