{"_id":"69538871fc5ab12bc90deaec","slug":"three-people-including-a-farmer-died-of-heart-attack-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Heart Attack: धोखा दे रहा दिल, हार्ट अटैक से किसान सहित तीन की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Heart Attack: धोखा दे रहा दिल, हार्ट अटैक से किसान सहित तीन की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
नवनीत सुबह अपने घर में बिस्तर पर बैठे हुए थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत व सीने में दर्द की शिकायत थी। बैठे-बैठे अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर जा गिरे। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक किसान देवेंद्र सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
बढ़ती ठंड में हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 29 दिसंबर को भी तीन लोगों की अचानक हृदय गति रुकने से जान चली गई। दो को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जाहिर की।
Trending Videos
बता दें कि 28 दिसंबर को भी दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। एक महीने में अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। शहर में विवेकानंद नगर के रहने वाले भूरी सिंह (38) पुत्र साहब सिंह रविवार रात ठीक-ठाक सोए थे। सोमवार सुबह सीने में दर्द के कारण जल्दी आंख खुल गई। घबराहट होने की जानकारी पर परिवार के लोग भी जाग गए। सुबह करीब साढ़े छह बजे वह अचानक अचेत होकर गिर गए। यह देखकर परिजनों के हाथ-पांव फूल गए। परिजन आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने ईसीजी व अन्य जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जाहिर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदपा के गांव परसारा में 50 वर्षीय नवनीत 29 दिसंबर की सुबह अपने घर में बिस्तर पर बैठे हुए थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत व सीने में दर्द की शिकायत थी। बैठे-बैठे अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर जा गिरे। परिजन आस-पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. सूर्यप्रकाश का कहना है कि इस माैसम में हृदय रोगियों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
खेत पर गए किसान की मौत
मुरसान क्षेत्र के गांव मुगरिया में 28 दिसंबर शाम देवेंद्र (44) पुत्र हाकिम सिंह की अचानक मौत हो गई। मृतक के ताऊ के बेटे बच्चू सिंह ने बताया कि देवेंद्र रविवार शाम करीब चार बजे खेत पर गए थे। वहीं वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें मथुरा के अस्पताल ले गए थे। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जाहिर की गई है। किसान की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने पत्नी पूनम, बेटे मनोज के अलावा दो बेटियों आरती व नेहा को बिलखते हुए छोड़ा है।
