शुभ-लाभ महोत्सव: अलीगढ़ के राहुल और हाथरस के आनंद को मिली एलईडी टीवी, 275 विजेताओं ने जीते पुरस्कार
अलीगढ़ और हाथरस के शोरूम से जिन ग्राहकों ने खरीदारी की थी और अमर उजाला शुभ-लाभ महोत्सव का क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण कराया था, वे इस लकी ड्रॉ में शामिल हुए हैं।
विस्तार
अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित होटल मेलरोज इन में सोमवार को अमर उजाला की ओर से आयोजित शुभ-लाभ महोत्सव का लकी ड्रॉ हुआ। इसमें अलीगढ़ के राहुल और हाथरस के आनंद को पहले पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी मिली। इसमें 275 विजेताओं ने पुरस्कार जीते।
दीपावली पर शुभ-लाभ महोत्सव 19 सितंबर से 30 अक्तूबर तक हुआ था। अलीगढ़ और हाथरस के शोरूम से जिन ग्राहकों ने खरीदारी की थी और अमर उजाला शुभ-लाभ महोत्सव का क्यूआर कोड स्कैन कर पंजीकरण कराया था, वे इस लकी ड्रॉ में शामिल हुए हैं।
विजेताओं के नाम ऑनलाइन के जरिये
प्रमुख व्यवसायी अरोरा वस्त्रलोक से मोहित अरोरा, अलीगढ़ ऑटो सेंटर से मैनेजर सत्येंद्र शर्मा, राधेश्याम रोहिताश्व कुमार ज्वेलर्स से रोहिताश्व कुमार व अविरल गुप्ता, गोपाल बाबू निधीश कुमार ज्वेलर्स से साैरभ गुप्ता, राधेश्याम पंकज कुमार ज्वेलर्स से आशुतोष गुप्ता, जय दीपक बर्तन भंडार से दीपांशु वार्ष्णेय ने ऑनलाइन ड्रॉ निकाले। इसके अलावा ओजोन सिटी से मार्केटिंग मैनेजर विशाल सिंह, एजीएम रवि गुप्ता, आरएस होंडा से पुनीत गुप्ता, वस्त्रलोक से कृष्णा जैन, भैय्यन ज्वेलर्स से मैनेजर जुगल व वार्ष्णेय एडवरटाइजर्स से त्रिलोकी नाथ वार्ष्णेय और अनुभव एडवरटाइजर्स से साैरभ वार्ष्णेय ने ड्राॅ निकाल विजेताओं के नाम घोषित किए। सभी विजेताओं को फोन कर जानकारी दी जाएगी।
अलीगढ़
- पहला पुरस्कार : एलईडी टीवी- राहुल चौहान
- दूसरा पुरस्कार : वाशिंग मशीन- रवि शंकर शर्मा
- तृतीया, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार : नेहा सिंह, पियूष सक्सेना, मणि गुप्ता
हाथरस
- पहला पुरस्कार : एलईडी टीवी- आनंद
- दूसरा पुरस्कार : वाशिंग मशीन- घनश्याम वार्ष्णेय
- तृतीया, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार : शिवम सिंह, मनु, प्रिया अग्रवाल
10-20 जनवरी तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मिलेंगे पुरस्कार
- अलीगढ़ : अमर उजाला, ए-4, यूपीएसआईडीसी तालानगरी कार्यालय
- अलीगढ : अमर उजाला सिटी कार्यालय, टीकाराम बिल्डिंग, दुबे का पड़ाव, आगरा रोड
- हाथरस : श्री अक्रूर इंटर कॉलेज के बराबर अमर उजाला कार्यालय आगरा रोड हाथरस से मिलेंगे।
