{"_id":"69535e7488f4ef9e02099ca8","slug":"auspicious-dates-in-2026-year-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Year 2026: नए साल में 59 शुभ मुहूर्त में गूंजेगी शहनाई, 5 फरवरी से बजेंगे बैंडबाजे, शुरू होंगी दावतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Year 2026: नए साल में 59 शुभ मुहूर्त में गूंजेगी शहनाई, 5 फरवरी से बजेंगे बैंडबाजे, शुरू होंगी दावतें
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 10:39 AM IST
विज्ञापन
सार
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि खरमास व शुक्र के अस्त होने के कारण जनवरी में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं होगा।
विवाह शुभ मुहूर्त 2026 (जनवरी - दिसंबर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नए साल 2026 में इस बार शुभ मुहूर्त के 59 दिन होंगे जब शहनाई गूजेंगी और बैंडबाजों पर बराती व घराती झूमते नजर आएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि खरमास व शुक्र के अस्त होने के कारण जनवरी में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं होगा। फरवरी में सबसे अधिक 12 मुहूर्त होंगे।
Trending Videos
ये हैं शुभ मुहुर्त
- फरवरी में 05, 06, 08, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 व 26
- मार्च में 02, 03, 04, 07, 08, 09, 11, 12
- अप्रैल में 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29
- मई में 01, 03, 05, 06, 07, 08, 13, 14
- जून में 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29
- जुलाई में 01, 06, 07, 11, 12
- अगस्त, सितंबर व अक्तूबर महीनों में चातुर्मास (भगवान विष्णु के योग निद्रा में चले जाने पर) विवाह का कोई मुहूर्त नहीं
- नवंबर में 21, 24, 25, 26
- दिसंबर में 02, 03, 04, 05, 06, 11, 12
विज्ञापन
विज्ञापन
