नए साल का जश्न: होटल-केक और केटरिंग में 1.60 करोड़ के कारोबार की उम्मीद, शराब बिक्री रहेगा बड़ा हिस्सा
अलीगढ़ में सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, रामघाट रोड, आगरा रोड, रेलवे रोड और जीटी रोड स्थित होटलों व रेस्टोरेंट में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पार्टी आयोजकों ने डीजे और लाइट शो के साथ-साथ विशेष व्यंजनों की बुकिंग पहले ही फुल कर ली है।
विस्तार
नए साल 2026 के स्वागत के लिए अलीगढ़ शहर का बाजार पूरी तरह सज चुका है। जश्न के उल्लास ने शहर के व्यापार को नई रफ्तार दी है। जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 एके त्रिपाठी के मुताबिक नव वर्ष की पूर्व संध्या और कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में लगभग 1.60 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है।
कारोबारियों के अनुसार, होटल बुकिंग, ऑर्केस्ट्रा, केक और केटरिंग सेवाओं की मांग चरम पर है। शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, रामघाट रोड, आगरा रोड, रेलवे रोड और जीटी रोड स्थित होटलों व रेस्टोरेंट में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पार्टी आयोजकों ने डीजे और लाइट शो के साथ-साथ विशेष व्यंजनों की बुकिंग पहले ही फुल कर ली है। बेकरी मालिक निखिल गुप्ता कहते हैं कि 31 दिसंबर की शाम के लिए सैकड़ों की संख्या में केक के ऑर्डर मिले हैं। कुल मिलाकर, नए साल का यह जश्न व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लेकर आया है।
शराब की बिक्री का बड़ा हिस्सा
इस कुल व्यापारिक आंकड़े में शराब की बिक्री का योगदान सबसे अहम माना जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी डीके गुप्ता कहते हैं कि नए साल की पार्टियों के लिए अब तक 10 अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन किए गए हैं। जश्न के चलते शहर में लगभग 47 लाख रुपये की शराब गटक ली जाएगी।
नए साल पर महानगर में रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस स्तर से महानगर में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत मंगलवार शाम से ही पुलिस की शहर के प्रमुख बाजारों में सक्रियता बढ़ जाएगी। साथ में खुले में शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने पर विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अगर आप 31 दिसंबर की रात वर्ष 2025 की विदाई और 1 जनवरी को नव वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर एंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो नियमों का भी ध्यान रखें।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस की टीमें विभिन्न स्थानों, मुख्य मार्गों, बाजारों, भीड़ वाली जगहों व सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों पर नजर बनाए रखेंगी। एंटी रोमियो स्क्वायड व यूपी 112 की गाड़ियां पूरी रात दौड़ती हुईं दिखेंगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। खुले में भी शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा प्रमुख बाजारों, होटलों पर भी नजर रहेगी। कहीं कोई कानून तोड़ने संबंधी हरकत नहीं होने दी जाएगी।
