हाथरस : नगर पंचायत ने करोड़ों के विकास कार्यों के प्रस्ताव किए पास
सार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराराऊ (हाथरस) नगर पंचायत पुरदिलनगर बोर्ड की बैठक में करोड़ों रुपये के 37 विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए। अध्यक्ष नाजमा बेगम ने कहा कि उन्होंने अपने वादे के अनुसार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी है। सभासद खुशनूर, मुकेश जाखेटिया, रामगोपाल, मनीष शर्मा, शैलेश माहेश्वरी, कल्लू, विलियम बाबू, प्रेमचंद्र, प्रीती, रेनू यादव, चौब सिंह वर्मा, संतोश पाथौर, विनय कुमार राघव आदि थे।
विज्ञापन
नगर पंचायत पुरदिलनगर की बैठक में भाग लेते सभासद। संवाद
- फोटो : SIKANDHRA RAHU