{"_id":"6712d56d6924ef12ab0e1291","slug":"house-and-shop-collapsed-during-drain-digging-hathras-news-c-57-1-sali1014-101685-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नाला खोदाई के दौरान गिरे मकान-दुकान, ग्रामीणों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नाला खोदाई के दौरान गिरे मकान-दुकान, ग्रामीणों ने किया हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sat, 19 Oct 2024 03:08 AM IST
विज्ञापन
सार
नाले की खोदाई के दौरान गांव छीतूपूर हरीनगर निवासी धर्मेंद्र व जितेंद्र पुत्रगण ओमप्रकाश के मकान की दीवार गिर गई, जबकि पड़ोस में रहने वाली प्रेमवती पत्नी छत्रपाल सिंह कश्यप का मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।

नाला निर्माण के दौरान मिट्टी निकालने के दौरान गिरी मकान की दीवार
- फोटो : संवाद
विस्तार
गांव हरीनगर छीतूपुर में गांव के बीच आबादी के पानी की निकासी के लिए नाला खोदाई का कार्य कराया जा रहा है। 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत में जेसीबी से मिट्टी की खोदाई के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई तो दूसरा मकान पूरी तरह गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं रही।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्राम प्रधान जय देवी नायक ने एसडीएम के निर्देश पर इस नाले की खोदाई का कार्य शुरू कराया है। 18 अक्टूबर को खोदाई के दौरान गांव छीतूपूर हरीनगर निवासी धर्मेंद्र व जितेंद्र पुत्रगण ओमप्रकाश के मकान की दीवार गिर गई, जबकि पड़ोस में रहने वाली प्रेमवती पत्नी छत्रपाल सिंह कश्यप का मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह नायक ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र सिंह नायक ने बताया कि मकान की दीवार में बारिश का पानी भरने से सीलन आ गई थी, जबकि महिला के मकान की नींव में पानी भर गया था। इस कारण यह भवन गिरे हैं।