{"_id":"66d1bce8072202298b02173f","slug":"husband-mother-in-law-and-father-in-law-arrested-in-married-woman-death-2024-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: विवाहिता की मौत में पति, सास-ससुर गिरफ्तार, पोस्टमार्टम में गर्भ से निकाला बच्चा, देखकर भावुक हुए सभी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: विवाहिता की मौत में पति, सास-ससुर गिरफ्तार, पोस्टमार्टम में गर्भ से निकाला बच्चा, देखकर भावुक हुए सभी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Aug 2024 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार
गांव वासबित्ता में एक गर्भवती महिला विजय ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता ने कोतवाली में मृतका के सुसर, सास, पति, देवर और ननद के खिलाफ पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पति, सास-ससुर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहपऊ कोतवाली पुलिस ने गर्भवती विवाहिता की आत्महत्या के मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पोस्टमार्टम में जब मृतक महिला के गर्भ से बच्चा निकाला तो उसको देखकर सभी भावुक हो गए।

Trending Videos
उल्लेखनीय है कि गांव वासबित्ता में 29 अगस्त सुबह करीब साढ़े सात बजे एक गर्भवती महिला विजय ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता प्रताप सिंह निवासी नगला फत्ता ने कोतवाली में मृतका के सुसर सोरन सिंह, सास सुमन देवी, पति रविकांत बघेल, देवर गौरव बघेल और ननद ललिता देवी के खिलाफ पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने सुसर, सास व पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम में मृतका के गर्भ से निकला मृत बच्चा
गांव वासबित्ता की मृतका विजय सात माह की गर्भवती थी। हाथरस में जब चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम किया तो उसके गर्भ से बच्चा मृत हालत में निकला। नगला फत्ता में 29 अगस्त को जिस समय मृतका का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया, उसी समय उसके गर्भ से निकले मृत बच्चे को दफनाया गया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।