अभूतपूर्व बंदी: आतंक के खिलाफ हाथरस ने दिखाई एकजुटता, बंद रहे बाजार-निजी स्कूल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद और सासनी के अलावा सभी गांवों और कस्बों के बाजार और निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहे। ढकेलें तक नहीं लगीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
विस्तार
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस वालों ने बृहस्पतिवार को गजब की एकजुटता दिखाई। कोरोना काल के बाद जिले में अभूतपूर्व बाजार बंदी रही। हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद और सासनी के अलावा सभी गांवों और कस्बों के बाजार और निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहे। ढकेलें तक नहीं लगीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
इलाका चाहे हिंदू बहुल हो या मुस्लिम बहुल, हर तरफ बंद का व्यापक असर दिखाई दिया। शहर में बृहस्पतिवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग लेबर कॉलोनी स्थित परशुराम पार्क में एकत्रित हुए। यहां से दो पहिया वाहनों की रैली निकाली गई।
रैली अलीगढ़ रोड, बागला कॉलेज, सासनी गेट चौराहा, खातीखाना, चक्की बाजार, चामड़ गेट चौराहा, चूना वाला डंडा, सादाबाद गेट, आगरा रोड, मुरसान गेट, मधुगढ़ी, घंटाघर, नजिहाई बाजार, हलवाई खाना, मोती बाजार, गुड़िहाई बाजार, रामलीला मैदान, भूरापीर चौराहा, चक्की बाजार, जलेसर रोड, सीयल खेड़ा आदि मार्गों से होती हुई यहीं पहुंचकर समाप्त हुई।
इस मौके पर एडीएचआर के राट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, विहिप के जिला संगठन मंत्री कपिल कुमार, प्रवीण खंडेलवाल, आरएसएस के सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक शिवम शर्मा, रमन बिहारी शर्मा, व्यापारी नेता सुरेशचंद्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, उपवेश कौशिक, सौरभ सिंघल, विपुल सिंघानिया आदि अनेक लोग शामिल रहे।
हाथरस जंक्शन में फूंका पाक का पुतला
कस्बा हाथरस जंक्शन और मेंडू में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने जनाक्रोश रैली निकाली। हाथरस जंक्शन में शिव मंदिर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। मोनू पंडित, दिलीप राजा पाराशर, अंजू, रवि राणा, नकुल, अमित, आला मस्ताना, नागा, गोपाल, आशीष, तरुण, हर्ष आदि अनेक लोग शामिल थे। संवाद
पुरदिलनगर में जमीन पर डाले पाकिस्तान के झंडे
पुरदिलनगर कस्बा के बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने पाकिस्तान के झंडों को सड़क पर डालकर विरोध जताया। संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने पुलिस चौकी चौराहे से लेकर आंबेडकर तिराहे तक मार्च निकाला। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री बॉबी जाखेटिया, सुरेशचंद्र आर्य, ओमप्रकाश गुप्ता, सुधांशु आर्य, जयंत चौधरी, विनीत जाखोटिया, अनिल माहेश्वरी, बंटी आर्य, सचिन दीक्षित आदि मौजूद थे।