सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Markets and schools remained closed during Hathras bandh

अभूतपूर्व बंदी: आतंक के खिलाफ हाथरस ने दिखाई एकजुटता, बंद रहे बाजार-निजी स्कूल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 01 May 2025 10:45 PM IST
सार

हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद और सासनी के अलावा सभी गांवों और कस्बों के बाजार और निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहे। ढकेलें तक नहीं लगीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। 
 

विज्ञापन
Markets and schools remained closed during Hathras bandh
कस्बा महौ में पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन करते व्यापारी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस वालों ने बृहस्पतिवार को गजब की एकजुटता दिखाई। कोरोना काल के बाद जिले में अभूतपूर्व बाजार बंदी रही। हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद और सासनी के अलावा सभी गांवों और कस्बों के बाजार और निजी स्कूल पूरी तरह बंद रहे। ढकेलें तक नहीं लगीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। 

Trending Videos


इलाका चाहे हिंदू बहुल हो या मुस्लिम बहुल, हर तरफ बंद का व्यापक असर दिखाई दिया। शहर में बृहस्पतिवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग लेबर कॉलोनी स्थित परशुराम पार्क में एकत्रित हुए। यहां से दो पहिया वाहनों की रैली निकाली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


 रैली अलीगढ़ रोड, बागला कॉलेज, सासनी गेट चौराहा, खातीखाना, चक्की बाजार, चामड़ गेट चौराहा, चूना वाला डंडा, सादाबाद गेट, आगरा रोड, मुरसान गेट, मधुगढ़ी, घंटाघर, नजिहाई बाजार, हलवाई खाना, मोती बाजार, गुड़िहाई बाजार, रामलीला मैदान, भूरापीर चौराहा, चक्की बाजार, जलेसर रोड, सीयल खेड़ा आदि मार्गों से होती हुई यहीं पहुंचकर समाप्त हुई।

इस मौके पर एडीएचआर के राट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन आर्य, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, विहिप के जिला संगठन मंत्री कपिल कुमार, प्रवीण खंडेलवाल, आरएसएस के सह नगर कार्यवाह टिंकू राना, हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक शिवम शर्मा, रमन बिहारी शर्मा, व्यापारी नेता सुरेशचंद्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, उपवेश कौशिक, सौरभ सिंघल, विपुल सिंघानिया आदि अनेक लोग शामिल रहे।

हाथरस जंक्शन में फूंका पाक का पुतला 

कस्बा हाथरस जंक्शन और मेंडू में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने जनाक्रोश रैली निकाली। हाथरस जंक्शन में शिव मंदिर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। मोनू पंडित, दिलीप राजा पाराशर, अंजू, रवि राणा, नकुल, अमित, आला मस्ताना, नागा, गोपाल, आशीष, तरुण, हर्ष आदि अनेक लोग शामिल थे। संवाद

पुरदिलनगर में जमीन पर डाले पाकिस्तान के झंडे
पुरदिलनगर कस्बा के बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने पाकिस्तान के झंडों को सड़क पर डालकर विरोध जताया। संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने पुलिस चौकी चौराहे से लेकर आंबेडकर तिराहे तक मार्च निकाला। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री बॉबी जाखेटिया, सुरेशचंद्र आर्य, ओमप्रकाश गुप्ता, सुधांशु आर्य, जयंत चौधरी, विनीत जाखोटिया, अनिल माहेश्वरी, बंटी आर्य, सचिन दीक्षित आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed