{"_id":"6737723b8ae704813c00ee21","slug":"married-woman-dead-body-found-hanging-in-house-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, घर में ही फंदे पर लटका मिला शव, भाई ने लगा हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, घर में ही फंदे पर लटका मिला शव, भाई ने लगा हत्या का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 15 Nov 2024 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतका के गांव में एक बार तो ससुराल एवं मायके वाले आमने-सामने आ गए और दोनों में मध्य मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर कई आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

मृतका आकांक्षा
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली हाथरस गेट के नगला अलगर्जी में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। 15 नवंबर सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला। विवाहिता के भाई ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

Trending Videos
गांव नगला अलगर्जी निवासी 22 वर्षीय आकांक्षा पत्नी अखिलेश का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला। करीब तीन वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। सूचना पर पुलिस एवं उसके मायके पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतका का शव फंदे से उतारा। मृतका के मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका के गांव में एक बार तो ससुराल एवं मायके वाले आमने-सामने आ गए और दोनों में मध्य मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर कई आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।