Hathras News: कहासुनी के विवाद में दलित पशु मित्र की चाकू से गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार, पुलिस-फोर्स तैनात
परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पूर्व आरोपियों से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से आरोपी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और गाली गलौज करते रहते थे। इसका कई बार विरोध भी किया था, इसी रंजिश में घटना हुई है।

विस्तार
हाथरस के गांव अर्जुनपुर में छह माह पूर्व हुई कहासुनी के विवाद में पशु मित्र विनय कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर थाना चंदपा के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दो ब्राह्मण युवकों को गिरफ्तार किया है।

उधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों पर पथराव कर तोड़फोड़ की। उनके घरों से पुरुष भागे हुए हैं, घरों पर महिलाएं ही थीं, हमला होते ही उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पथराव करने वालों को रौका। गांव में व्याप्त जातीय तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मृतक और आरोपियों के घरों पर भी पुलिस तैनात की गई है।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी विनय कुमार (48) मुरसान पशु चिकित्सालय में बतौर पशु मित्र कार्यरत थे। उनके भाई लीतेश ने बताया कि 9 सितंबर की शाम करीब छह बजे विनय अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने एक घेर में पशुओं को देखने के लिए गए थे, वहां पहले से ही गांव के गब्बर उर्फ शिव, राजेश कौशिक और उनके तीन साथी घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने विनय को अकेला पाकर दबोच लिया और इसके बाद चाकू से वार किए। चाकू उनके दिल में जाकर लगा, जिससे उनकी की मौत हो गई।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब छह माह पूर्व आरोपियों से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से आरोपी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और गाली गलौज करते रहते थे। इसका कई बार विरोध भी किया था, इसी रंजिश में घटना हुई है। सूचना पर थाना चंदपा और आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने गब्बर उर्फ शिव, राजेश कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, घटना की सूचना के बाद अर्जुनपुर और आसपास के गांवों के दलित समाज के लोग थाने पर पहुंच गए और चंदपा थाने के सामने जाम लगा दिया। इसको देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक को सादाबाद से मुरसान होते हुए डायवर्ट कर दिया गया। कुछ देर बाद पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। समाचार लिखे जाने तक थाने पर लोग जमा थे।
दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरानी रंजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। गांव में कुछ मामूली विवाद रहा होगा, लेकिन थाने पर कोई शिकायत नहीं आई थी। मामले की जांच की जा रही है।-चिंरजीवनाथ सिन्हा, एसपी, हाथरस