{"_id":"6403873c77facefec70e5434","slug":"poor-material-manufacturing-culvert-potato-laden-tractor-trolley-overturned-2023-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News:घटिया सामग्री निर्माण से बैठी पुलिया, आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News:घटिया सामग्री निर्माण से बैठी पुलिया, आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 04 Mar 2023 11:30 PM IST
सार
नगला गोपी के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन आलू लदी टैक्टर-ट्रॉली लेकर पुलिया से गुजरे। ट्रॉली का पहिया गड्ढ़े में फंस गया। जोर लगाने पर पहिए का हिस्सा टूट गया और आलू से लदी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
विज्ञापन
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी प्रतीकात्मक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सादाबाद मार्ग पर नाले का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया है। लोगों का आरोप है कि नाले का निर्माण मानकों के विपरीत किया गया है। घटिया सामग्री निर्माण कराने की वजह से पुलिया बैठ गई है। इससे जलभराव की समस्या फिर से उत्पन्न हो गई है। शनिवार को पुलिया पर आलू से लदी टैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
कस्बा मुरसान के सादाबाद मार्ग पर काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई थी। पूर्व जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस नाले से पानी की निकासी नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से घटिया सामग्री लगाकर नाले का निर्माण कराया है।
नगला गोपी के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन आलू लदी टैक्टर-ट्रॉली लेकर पुलिया से गुजरे। ट्रॉली का पहिया गड्ढ़े में फंस गया। जोर लगाने पर पहिए का हिस्सा टूट गया और आलू से लदी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
Trending Videos
कस्बा मुरसान के सादाबाद मार्ग पर काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई थी। पूर्व जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए पुलिया का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस नाले से पानी की निकासी नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से घटिया सामग्री लगाकर नाले का निर्माण कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगला गोपी के रहने वाले ट्रैक्टर चालक पवन आलू लदी टैक्टर-ट्रॉली लेकर पुलिया से गुजरे। ट्रॉली का पहिया गड्ढ़े में फंस गया। जोर लगाने पर पहिए का हिस्सा टूट गया और आलू से लदी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।