{"_id":"6953a4d5522040af9807a2f9","slug":"preparing-to-celebrate-the-new-year-2026-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"2026 का स्वागत: धूम-धड़ाके से जश्न मनाने की तैयारी, बजेंगे डीजे, लाइव म्यूजिक से देंगे पुराने साल को विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
2026 का स्वागत: धूम-धड़ाके से जश्न मनाने की तैयारी, बजेंगे डीजे, लाइव म्यूजिक से देंगे पुराने साल को विदाई
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:39 PM IST
विज्ञापन
सार
धार्मिक दृष्टि से भी नया साल खास रहने वाला है। बड़ी संख्या में लोग मथुरा-वृंदावन, माता वैष्णो देवी, शिरडी और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रवाना होंगे।
नव वर्ष 2026
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस शहरवासियों ने नए साल 2026 का स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर से लेकर देहात तक लोगों में नववर्ष के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और युवा संगठनों की ओर से सामूहिक रूप से गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कई स्थानों पर लोग डीजे, लाइव म्यूजिक और रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिये लोग पुराने साल को विदाई देंगे और नए साल का स्वागत करेंगे।
Trending Videos
31 दिसंबर को रात 12 बजते ही आतिशबाजी के साथ जश्न का माहौल बन जाएगा। घरों में भी बच्चे और युवा आतिशबाजी के धूम-धड़ाके के बीच केक काटेंगे और एक-दूसरे को बधाई देकर नए साल का जश्न मनाएंगे।नए साल की तैयारी के लिए बाजारों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग गिफ्ट आइटम, सजावटी सामान, केक आदि की दुकानों पर बुकिंग कर रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज होम में भी विशेष आयोजनों के लिए बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जा रही हैं, ताकि लोग शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में नए साल का जश्न मना सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा, वृंदावन व अन्य तीर्थस्थलों पर जाएंगे श्रद्धालु
धार्मिक दृष्टि से भी नया साल खास रहने वाला है। बड़ी संख्या में लोग मथुरा-वृंदावन, माता वैष्णो देवी, शिरडी और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रवाना होंगे। स्थानीय मंदिरों में नववर्ष के अवसर पर सुबह से ही भजन-कीर्तन और विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। ज्यादातर श्रद्धालु नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ करने की तैयारी में हैं।
गुरुद्वारा व चर्च में भी होंगे विशेष आयोजन
ईसाई समुदाय द्वारा सेंट मार्क चर्च में नए साल पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जबकि अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार साहिब में शबद-कीर्तन और अरदास के साथ संगत नए साल का स्वागत करेगी। गोशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम में भी आध्यात्मिक प्रवचन और साधना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायियों के शामिल होने की संभावना है।
