सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Purnima Poonam Didi Sur Sandhya in Hathras

Hathras: पूनम दीदी की सुर संध्या में उमड़ी भीड़, झूमे श्रद्धालु, भावुक क्षणों में छलके श्रद्धालुओं के आंसू

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

हाथरस में अमर उजाला की सुर संध्या में भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) ने अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की सिलसिलेवार प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

Purnima Poonam Didi Sur Sandhya in Hathras
भजन प्रस्तुत करतीं प्रसिद्ध गायिका ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला की ओर से आयोजित राधा तेरे नाम की सुर संध्या का भव्य आयोजन 23 जनवरी की शाम को हाथरस के औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीविनोदम रिसोर्ट (श्री कैला फार्म्स) में किया गया। मशहूर भजन गायिका ब्रज रस अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) ने अपनी सुमधुर वाणी में भजनों की सिलसिलेवार प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

Trending Videos


कार्यक्रम में जैसे ही पूनम दीदी ने मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे भजन की प्रस्तुति दी, पूरा पंडाल भक्तिरस में सराबोर हो गया। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे और कई भक्तों की आंखों से भावुकता के आंसू छलक पड़े। भजनों के दौरान कृष्ण नाम की रसधारा बहती रही और माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, एडीएम बसंत अग्रवाल, एडीएम न्यायिक प्रकाशचंद्र, एएसपी रामानंद कुशवाहा, सीओ योगेंद्रकृष्ण नारायण और एसडीएम राज बहादुर सिंह सहित अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। सुर संध्या की शुरुआत बांकेबिहारी के जयकारों के साथ हुई। 

इसके बाद पूनम दीदी ने एक के बाद एक कई लोकप्रिय और भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें राधे राधे राधे श्री राधे, बांसुरी, नंद लाला बृज में आए, श्याम मोरे नैनन आगे रहियो, तू जितने मर्जी दुख दे दे, आजा श्यामा तेरी याद आई, तेरे बिना घनश्याम, मैंने मोहन को बुलाया है सहित अन्य भजनों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों के दौरान श्रद्धालु कभी भावुक हुए तो कभी झूमते नजर आए। पूरा पंडाल राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा और कार्यक्रम स्थल पर आध्यात्मिक उल्लास और प्रेम रस का अनूठा संगम देखने को मिला।

बोले श्रोता...यादगार रहेगी सुर संध्या

अमर उजाला की इस सुर संध्या ने दिल खुश कर दिया। इतना आनंद हमें कभी किसी कार्यक्रम में नहीं आया, जितना यहां आया है। बेहतरीन आयोजन है। उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम अमर उजाला कराएगा।-आयुष अग्रवाल।
मैं आभारी हूं कि अमर उजाला ने इतने बेहतरीन कार्यक्रम में मुझे भी आमंत्रित किया। यहां आकर हमने खूब आनंद लिया है। इस धार्मिक आयोजन में सब कुछ बेहतरीन है। इस शुक्रवार को अमर उजाला ने बेहतरीन बना दिया है।-रितेश खंडेलवाल।
इस शाम को बांके बिहारी व राधारानी की भक्तिमय बनाने के लिए मैं दिल से अमर उजाला का अभार व्यक्त करती हूं। ऐसा कम होता है जब हम बच्चों के साथ किसी कार्यक्रम को एक साथ एंजाय करें।-रूही अग्रवाल।
भजन गायिका पूनम दीदी का कोई जवाब नहीं है। उनके भजनों ने वाकई समां बांध दिया है। अमर उजाला की ओर से पिछले कार्यक्रम को भी हम याद करते हैं और अब ये कार्यक्रम भी हमारे लिए यादगार बन गया है।-आनंद गोयल।
कुछ साल पहले भी अमर उजाला ने चित्र व विचित्रजी महाराज के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया था। अब फिर इस बेहतरीन कार्यक्रम ने शहर की आव-ओ-हवा को भक्तिमय कर दिया है। हम चाहेंगे कि इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित हों।-रजत वार्ष्णेय।
अमर उजाला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मैंने पूरा आनंद लिया है। मैंने बच्चों और परिवार के साथ इसमें सहभागिता की। आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, ताकि भक्ति भाव की सुर संध्या से हम परिवार सहित जुड़े रहें।-रजनेश कुमार।

श्रद्धालु महिलाएंश्रद्धालुओं के माथे पर लगाया चंदन का टीका
श्री विनोदम रिसोर्ट में आने वाले हर एक श्रद्धालु का अमर उजाला परिवार की ओर से माथे पर चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। सभी श्रद्धालुओं को सुगंधित माहौल प्रदान किया गया। मीठी ठंड के बीच गर्म चाय, कॉफी के साथ पोहा, पराठा, पाव भाजी, टिक्की, पड़ाके व इडली-सांभर का भी जायका लोगों ने लिया।

इनकी रही अहम भूमिका

आयोजित सुर संध्या में मुख्य प्रायोजक श्री दुर्गा फार्मास्यूटिकल्स के आयुष अग्रवाल, हॉस्पिटिलिटी पार्टनर श्री विनोदम रिसोर्ट के अमित बंसल, एसोसिएट पार्टनर बीएमबी मसाले से कन्हैया गुप्ता, सह प्रायोजक में मैसर्स श्रीराम विजय कुमार के आनंद गोयल, श्री कैला फार्म हाउस से आशीष बंसल, श्री राधे गार्डन की रेखा बंसल, एबीजी गुरुकुलम स्कूल के अमित बंसल, एके फूड प्रोडक्ट्स के शिवम मित्तल, बाबा फूड प्रोडक्ट्स के सुरेंद्र वार्ष्णेय, राधाकिशन बिशन दास (तोता गुलाल) से रामबिहारी अग्रवाल, सर्वेश्वर फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड रामकुमार अग्रवाल रहे।
श्रद्धालुसहयोगियों में चंद्रा मार्बल एंड टाइल डैकोर के आदित्य अग्रवाल, लक्ष्मी गोपाल हॉस्पिटल सहपऊ से कपिल गौतम, नितिन इंटरप्राइजेज से नितिन अग्रवाल, सांवरे मेडिकल से अनिकेत अग्रवाल, बंसल एनर्जी सिस्टम से अमित बंसल, पंडित होला गुरु इडली-सांभर वाले से पंडित भविष्य शर्मा, रामस्वरूप हनुमान प्रसाद से कुशल वार्ष्णेय, बंसल स्टील से राकेश बंसल, आरबीएस पब्लिक स्कूल से रजनेश कुमार, एसएस मार्ट से विवेक बसंल, सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से विश्वास सेंगर, दून पब्लिक स्कूल से जेके अग्रवाल, साकेत चौधरी एवं रवि पचौरी, ताज केबल्स प्राइवेट लिमिटेड विशाल गोयल, प्रशांत ट्रेडिंग कंपनी प्रशांत बग्गा, श्री गणेश फूड प्रोडक्ट्स से बनवारी लाल अग्रवाल, गुप्ता मेंशन से मंयक गुप्ता, जैन ज्वैलर्स से सुधीर जैन, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल से देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, राठी प्लास्टिक से विजय माहेश्वरी, प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज डा. पीपी सिंह, श्री मोहन केमिकल से राकेश बंसल के अलावा आउटडोर पार्टनर खंडेलवाल आउटडोर एजेंसी से रीतेश खंडेलवाल व स्टूडियो पार्टनर विनाका स्टूडियो से हिमांलु सेंगर और चेतन स्टूडियो से चेतन जैसवाल का अहम योगदान रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed