{"_id":"68b0947f209f3294810f7c38","slug":"report-filed-against-three-accused-of-assault-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 28 Aug 2025 11:10 PM IST
सार
सतेंद्र ने आते ही प्रियंका से कहा कि उसके भाइयों पर दर्ज मुकद्दमों को शीघ्र वापस ले ले और तलाक दे देे। मना करने पर सतेंद्र व संजय ने प्रियंका को पीट दिया।
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव कुरावली निवासी प्रियंका का उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। उनके पिता कुमरजी लाल ने बेटी की ससुराल के तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुरसान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
Trending Videos
पिता का कहना है कि 15 अगस्त को वह घर से बाहर थे, उसी दिन करीब डेढ़ बजे सतेंद्र व उसका भाई संजय निवासी गांव खेड़ा सत्तू थाना खैर अलीगढ़ घर में घुस आए। उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि सतेंद्र ने आते ही प्रियंका से कहा कि उसके भाइयों पर दर्ज मुकद्दमों को शीघ्र वापस ले ले और तलाक दे देे। मना करने पर सतेंद्र व संजय ने प्रियंका को पीट दिया। बेटी के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी भाग गए।