{"_id":"6952211e0a723a97ca0c1e3f","slug":"report-filed-for-assault-on-regional-higher-education-officer-in-gs-college-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: जीएस महाविद्यालय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: जीएस महाविद्यालय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:05 PM IST
सार
आरोप है कि नोटिस तामील कराने और निरीक्षण के दौरान जियो टैगिंग वीडियो बनाए जाने पर वहां मौजूद महाविद्यालय प्रबंधक व 6-7 लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया, उनके साथ मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाली।
विज्ञापन
मारपीट
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
सादाबाद के कुरसंडा स्थित जीएस महाविद्यालय में क्षेत्रीय उच्चशिक्षाधिकारी अलीगढ़ मंडल, कॉलेज प्रबंधक और छह-सात लोगों के मध्य हुए विवाद, मारपीट में सादाबाद कोतवाली में 27 दिसंबर की देर रात सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ मंडल डॉ. जीएस मोदी की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है।
Trending Videos
यह घटना जीएस महाविद्यालय, कुरसंडा में उस वक्त हुई, जब क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी महाविद्यालय का औचक निरीक्षण व नोटिस तामील कराने पहुंचे थे। रिपोर्ट में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी ने बताया कि 24 दिसंबर को जीएस महाविद्यालय सादाबाद में विश्वविद्यालय परीक्षा के संचालन के दौरान अपने स्टाफ के साथ औचक निरीक्षण किया था। जिसका जियो टैगिंग वीडियो भी साक्ष्य के रूप में बनाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण में पाई गई कमियों के संबंध में महाविद्यालय को अपना पक्ष रखने का नोटिस देने के लिए अधिकारी 27 दिसंबर को दोपहर लगभग एक बजे पुनः महाविद्यालय पहुंचे। उस समय उनका ड्राइवर अवकाश पर था और अन्य लिपिकीय स्टाफ भी राजपत्रित अवकाश के कारण उपलब्ध नहीं था। जिसके चलते वे अपने पुत्र को वाहन चलाने व फाइल-डायरी संभालने के उद्देश्य से साथ ले गए थे।
आरोप है कि नोटिस तामील कराने और निरीक्षण के दौरान जियो टैगिंग वीडियो बनाए जाने पर वहां मौजूद महाविद्यालय प्रबंधक व 6-7 लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया, उनके साथ मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना में अधिकारी का मोबाइल फोन और चश्मा टूट गया। उनके पुत्र और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
