{"_id":"68dbcd6374f84d8e2404b958","slug":"report-filed-for-dowry-harassment-and-land-grabbing-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: दहेज उत्पीड़न और जमीन हड़पने की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: दहेज उत्पीड़न और जमीन हड़पने की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 30 Sep 2025 06:00 PM IST
सार
आरोप है कि विवाह में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन ससुराल पक्ष ने बाइक और कार की मांग पूरी न होने पर शादी में हंगामा किया था। शादी के बाद पति, ससुर, ननद तथा नंदोई दहेज के लिए प्रताड़ित किया।
विज्ञापन
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के महिला थाने में एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर और ननदों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जमीन हड़पने और जान से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
प्रिया निवासी खोंडा हजारी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी शादी 22 जून 2022 को आकाश चौहान निवासी ग्राम मांगरू थाना सादाबाद के साथ हुई थी। विवाह में लगभग 15 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ससुराल पक्ष ने बाइक और कार की मांग पूरी न होने पर शादी में हंगामा किया। शादी के बाद पति आकाश, ससुर विजय कुमार, ननद ऊषा व अलका तथा नंदोई प्रमोद ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। उसके साथ गालीगलौज, मारपीट की गई। ननदों ने उसे घर से निकालने और तलाक दिलवाने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगस्त 2023 में दोनों ननदें उसकी सास चंद्रवती को अपने साथ कासगंज ले गईं और वहीं धोखे से उनकी 28 बीघा खेती योग्य जमीन अपने नाम वसीयत करा ली। जून 2025 में सास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 10 जुलाई को पति आकाश और ननद ऊषा व अलका ने सोते समय गला घोंटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वह बच गई और किसी तरह मायके पहुंची। थाना प्रभारी सोनम ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।