{"_id":"696014fe9e6c7a936902f8a7","slug":"roadways-bus-collides-with-truck-in-fog-three-injured-including-driver-and-conductor-hathras-news-c-259-1-ssn1001-102535-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: कोहरे में रोडवेज बस ट्रक से टकराई, चालक-परिचालक सहित तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: कोहरे में रोडवेज बस ट्रक से टकराई, चालक-परिचालक सहित तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार सुबह सात बजे अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित नगर वन के निकट रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर चीखपुकार मच गई। इस हादसे में बस के चालक, परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
ट्रक चालक मौके से भाग गया, जबकि बस का चालक उसी में फंस गया। जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों एवं पुलिस ने निकाला। उसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सासनी कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से छह सवारियां लेकर आगरा जा रही थी। अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित नगर वन के पास बस चालक ने ओवरटेक किया तो हाथरस से आ रहे मटर से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस को चालक प्रदीप कुमार (38) निवासी मैंना पट्टी थाना सरूरपुर मेरठ चला रहे थे। परिचालक दिलीप कुमार (28) निवासी तियोंजा थाना खागा जनपद फतेहपुर उनके साथ थे। इन दोनों के साथ मुसाफिर राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए।
बस में फंसे चालक को फायर ब्रिगेड एवं पुलिस कर्मियों ने निकला। एंबुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को हटवा कर हनुमान चौकी पहुंचाया, इसके बाद जाम से लोगों ने निजात पाई। इस हादसे की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
-- -- -- -
Trending Videos
ट्रक चालक मौके से भाग गया, जबकि बस का चालक उसी में फंस गया। जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों एवं पुलिस ने निकाला। उसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सासनी कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से छह सवारियां लेकर आगरा जा रही थी। अलीगढ़-आगरा हाईवे स्थित नगर वन के पास बस चालक ने ओवरटेक किया तो हाथरस से आ रहे मटर से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस को चालक प्रदीप कुमार (38) निवासी मैंना पट्टी थाना सरूरपुर मेरठ चला रहे थे। परिचालक दिलीप कुमार (28) निवासी तियोंजा थाना खागा जनपद फतेहपुर उनके साथ थे। इन दोनों के साथ मुसाफिर राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए।
बस में फंसे चालक को फायर ब्रिगेड एवं पुलिस कर्मियों ने निकला। एंबुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को हटवा कर हनुमान चौकी पहुंचाया, इसके बाद जाम से लोगों ने निजात पाई। इस हादसे की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।