{"_id":"6966946b797923ae0f065267","slug":"the-pre-board-exams-are-being-conducted-with-the-same-strictness-as-the-board-exams-hathras-news-c-56-1-hts1003-143151-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बोर्ड परीक्षाओं जैसी सख्ती के साथ हो रही प्री-बोर्ड परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बोर्ड परीक्षाओं जैसी सख्ती के साथ हो रही प्री-बोर्ड परीक्षाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड परीक्षाओं का सख्त अनुभव दिलाने के उद्देश्य से प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया गया है। यह परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर कराई जा रही हैं, जिसमें जिले के सभी 354 विद्यालयों के करीब 44 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
प्रशासन की ओर से इन परीक्षाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों में छात्रों को केवल आवश्यक लेखन सामग्री जैसे बॉलपेन, पेन और पेंसिल ले जाने की अनुमति दी जा रही है।बैग, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
हाईस्कूल में 22,162 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 22,208 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। सभी विषयों की परीक्षाएं निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कराई जा रही हैं, जो 24 जनवरी तक चलेंगी।
परीक्षा दे रहे छात्रों का कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं उनके लिए काफी लाभदायक साबित हो रही हैं। इससे उन्हें समय प्रबंधन, प्रश्नपत्र हल करने की रणनीति और परीक्षा के माहौल का पता चल रहा है। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करना और बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की घबराहट को दूर करना है।
Trending Videos
प्रशासन की ओर से इन परीक्षाओं की लगातार निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों में छात्रों को केवल आवश्यक लेखन सामग्री जैसे बॉलपेन, पेन और पेंसिल ले जाने की अनुमति दी जा रही है।बैग, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईस्कूल में 22,162 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 22,208 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। सभी विषयों की परीक्षाएं निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कराई जा रही हैं, जो 24 जनवरी तक चलेंगी।
परीक्षा दे रहे छात्रों का कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं उनके लिए काफी लाभदायक साबित हो रही हैं। इससे उन्हें समय प्रबंधन, प्रश्नपत्र हल करने की रणनीति और परीक्षा के माहौल का पता चल रहा है। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानसिक रूप से तैयार करना और बोर्ड परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की घबराहट को दूर करना है।