{"_id":"69666a070c8dd47d83077191","slug":"raja-mahendra-pratap-singh-university-sign-mou-with-educational-institutions-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: यूनिवर्सिटी करेगी देश की शैक्षणिक संस्थाओं से एमओयू, बनेंगे तीन नए शैक्षणिक भवन व अतिथि गृह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: यूनिवर्सिटी करेगी देश की शैक्षणिक संस्थाओं से एमओयू, बनेंगे तीन नए शैक्षणिक भवन व अतिथि गृह
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:20 AM IST
विज्ञापन
सार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) वीसी प्रो एनबी सिंह के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर वह पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगामी एक साल के लिए यूनिवर्सिटी के लिए प्लानिंग पर प्रकाश डाला।
कुलपति प्रो. एनबी सिंह
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) नए वर्ष में देश की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से एमओयू (समझौता ज्ञापन) करेगा। नए शैक्षिक सत्र में योगशाला, संविधान को जानो, पढ़े गांव–बढ़े गांव नवाचार कार्यक्रम शुरू होंगे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत विश्वविद्यालय परिसर में योगशाला की शुरुआत होगी। यहां विद्यार्थियों और कर्मचारियों को योग और ध्यान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से जोड़ा जाएगा। ‘संविधान को जानो’ कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों की जानकारी दी जाएगी। पढ़े गांव–बढ़े गांव अभियान के तहत विश्वविद्यालय आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़कर शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगा।
यह पहल समाज और विश्वविद्यालय के बीच सेतु का कार्य करेगी। विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में कृषि विज्ञान संकाय के निर्माण की योजना को गति दे दी गई है। इससे क्षेत्र के छात्रों को कृषि, नवाचार, शोध और आधुनिक तकनीक से जुड़ी उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा। कृषि विज्ञान संकाय की स्थापना से न केवल ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र में कृषि आधारित शोध और उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की चार नई इकाइयों और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की दो नई इकाइयों की स्थापना की जा रही है। इन इकाइयों के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ा जाएगा।
देश की शैक्षणिक संस्थाओं से आरएमपीयू एमओयू करेगा। सीएसआर योजना के तहत विवि परिसर में कंप्यूटर लैब, सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। शोध विकास व नवाचार को प्रोत्साहन दिया जाएगा। तीन नए शैक्षणिक भवन, अतिथि गृह बनेगा। - प्रो. एनबी सिंह, कुलपति, आरएमपीयू