{"_id":"69668da496a95466180b7ff6","slug":"samples-were-taken-from-agricultural-pesticide-shops-aligarh-news-c-2-1-ali1010-884850-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: कृषि रक्षा रसायनों की दुकानों से नमूने लिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: कृषि रक्षा रसायनों की दुकानों से नमूने लिए
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कृषि रक्षा अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने कृषि रक्षा रसायनों की दुकानों सहित उत्पादनकर्ता फर्माें का निरीक्षण किया। वहां से रसायनों के नमूने लिए।
बताया कि गांव कांडली में लैंड रायल क्राप साइंस और गांव बलीपुर स्थिति विराट क्राप साइंस में रसायनों का रख-रखाव समुचित न होने एवं सुरक्षा के उपकरण व प्रयोगशाला में केमिस्ट न होने पर नोटिस दिया गया है।
दो रसायनों के नमूने लिए गए। गांव लुखटिया स्थिति विनायक एग्रो कैम फर्म बंद मिलने पर नोटिस जारी किया गया। राजेंद्र नगर स्थित नवरत्न पेस्टीसाइड्स में कोई कार्य नहीं किए जाने और प्रयोगशाला में केमिस्ट न होने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
लोधा की वायोसन एग्री क्राप साइंस में रसायनों का रख-रखाव समुचित न होने एवं सुरक्षा के उपकरणों के अभाव पर नोटिस देने के साथ चार कृषि रक्षा रसायनों के नमूने लिए गए हैं।
Trending Videos
बताया कि गांव कांडली में लैंड रायल क्राप साइंस और गांव बलीपुर स्थिति विराट क्राप साइंस में रसायनों का रख-रखाव समुचित न होने एवं सुरक्षा के उपकरण व प्रयोगशाला में केमिस्ट न होने पर नोटिस दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो रसायनों के नमूने लिए गए। गांव लुखटिया स्थिति विनायक एग्रो कैम फर्म बंद मिलने पर नोटिस जारी किया गया। राजेंद्र नगर स्थित नवरत्न पेस्टीसाइड्स में कोई कार्य नहीं किए जाने और प्रयोगशाला में केमिस्ट न होने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
लोधा की वायोसन एग्री क्राप साइंस में रसायनों का रख-रखाव समुचित न होने एवं सुरक्षा के उपकरणों के अभाव पर नोटिस देने के साथ चार कृषि रक्षा रसायनों के नमूने लिए गए हैं।