{"_id":"69668d1f23713936f0042d42","slug":"after-giving-birth-to-a-stillborn-baby-the-mothers-condition-deteriorated-and-she-died-aligarh-news-c-297-1-ddu1001-101892-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मृत बच्ची होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी, गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मृत बच्ची होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी, गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव कसेर के मजरा नगला मोहकम निवासी रेखा देवी (32) पत्नी अनिल कुमार के मृत बच्ची पैदा हुई। इसके बाद हालत बिगड़ने पर महिला की भी मौत हो गई। इस पर परिजन ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
परिजन के अनुसार सोमवार की दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रेखा देवी को छर्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम प्रसव मृत बच्ची पैदा हुई। इसके कुछ देर बाद प्रसूता की हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन का आरोप है कि अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई। हालत गंभीर होने पर भी समय रहते उचित इलाज नहीं मिल सका, जिससे देर शाम प्रसूता की भी मौत हो गई।
मां-बेटी की मौत से परिजन में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल प्रशासन पर परिजन लापरवाही का आरोप लगाने लगे। बताते हैं कि बाद में दोनों पक्षों में कुछ समझौता हो गया और परिजन शव गांव ले गए। मंगलवार की दोपहर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे 10 वर्षीय बेटी को छोड़ गई, जो मां की मौत से बार-बार बेसुध हो उठती है।
Trending Videos
परिजन के अनुसार सोमवार की दोपहर प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रेखा देवी को छर्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम प्रसव मृत बच्ची पैदा हुई। इसके कुछ देर बाद प्रसूता की हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन का आरोप है कि अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई। हालत गंभीर होने पर भी समय रहते उचित इलाज नहीं मिल सका, जिससे देर शाम प्रसूता की भी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां-बेटी की मौत से परिजन में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल प्रशासन पर परिजन लापरवाही का आरोप लगाने लगे। बताते हैं कि बाद में दोनों पक्षों में कुछ समझौता हो गया और परिजन शव गांव ले गए। मंगलवार की दोपहर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वह अपने पीछे 10 वर्षीय बेटी को छोड़ गई, जो मां की मौत से बार-बार बेसुध हो उठती है।