{"_id":"6960157cf6684ee343020e0c","slug":"the-shops-act-abolished-the-requirement-of-registration-for-small-shops-hathras-news-c-56-1-hts1003-142942-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: शॉप एक्ट में छोटी दुकानों के पंजीकरण की अनिवार्यता खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: शॉप एक्ट में छोटी दुकानों के पंजीकरण की अनिवार्यता खत्म
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रम विभाग की ओर से शॉप एक्ट में संशोधन करने से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। संशोधन के अनुसार केवल वही दुकानें, प्रतिष्ठान या फर्म शॉप एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत होंगे, जिनमें 20 या उससे अधिक कर्मी कार्यरत हैं। जहां कर्मियों की संख्या 19 तक होगी, वहां पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी।
पूर्व में एक से पांच कर्मियों तक वाली दुकानें भी शॉप एक्ट के तहत पंजीकृत होती थीं। जनपद में ऐसी करीब 11 हजार दुकानें और प्रतिष्ठान पंजीकृत हैं। इन दुकानदारों को निर्धारित अवधि में पंजीकरण का नवीनीकरण भी कराना पड़ता था। नियमों में बदलाव के बाद अब 19 कर्मियों वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को न तो नया पंजीकरण कराना होगा और न ही नवीनीकरण कराने की आवश्यकता रहेगी।
इससे छोटे दुकानदारों को लाभ मिलेगा। व्यापारियों का कहना है कि इस फैसले से अनावश्यक कागजी कार्यवाही और विभागीय चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्र ने बताया कि नियमों में यह संशोधन केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप है, ताकि छोटे व्यवसायों को सरल और सुगम वातावरण मिल सके।
-- -- -- --
Trending Videos
पूर्व में एक से पांच कर्मियों तक वाली दुकानें भी शॉप एक्ट के तहत पंजीकृत होती थीं। जनपद में ऐसी करीब 11 हजार दुकानें और प्रतिष्ठान पंजीकृत हैं। इन दुकानदारों को निर्धारित अवधि में पंजीकरण का नवीनीकरण भी कराना पड़ता था। नियमों में बदलाव के बाद अब 19 कर्मियों वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को न तो नया पंजीकरण कराना होगा और न ही नवीनीकरण कराने की आवश्यकता रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे छोटे दुकानदारों को लाभ मिलेगा। व्यापारियों का कहना है कि इस फैसले से अनावश्यक कागजी कार्यवाही और विभागीय चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्र ने बताया कि नियमों में यह संशोधन केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप है, ताकि छोटे व्यवसायों को सरल और सुगम वातावरण मिल सके।