{"_id":"693dafc1ef971158f8076fa1","slug":"120-people-living-in-huts-will-be-verified-orai-news-c-224-1-ori1005-138002-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: झोपड़ियों में रह रहे 120 लोगों का होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: झोपड़ियों में रह रहे 120 लोगों का होगा सत्यापन
विज्ञापन
विज्ञापन
आटा। जिला प्रशासन को रामकुंड पार्क में रहे रहे 120 से अधिक लोगों के कागजात संदिग्ध मिले हैं। यह लोग बीते कई वर्षों से जनपद में डेरा जमाए हुए थे। एसआईआर फार्म प्रक्रिया के दौरान इनके पास न तो वैध दस्तावेज मिले और न ही अद्यतन रिकॉर्ड उपलब्ध हो सका। इनके पास सिर्फ आधार कार्ड मिले हैं जिनमें झारखंड लिखा है। अधिकारियों का कहना है इनका सत्यापन कराया जा रहा है।
शहर के रामकुंड पार्क के पीछे वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग कबाड़ आदि का काम करते हैं। जिले में चल रहे एसआईआर फार्म प्रक्रिया के दौरान जब टीमें इनके पास पहुंची तो इनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले और न ही कोई ऐसा कागजात मिल सका जिससे स्पष्ट हो सके कि यह लोग कहां के हैं। इन लोगों के पास आधार कार्ड मिले हैं। सभी झारखंड के बताए जा रहे हैं।
इसकी जानकारी मिलने पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। सभी को झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे स्थित आटा थाना क्षेत्र की नवीन गल्ला मंडी में अस्थायी रूप से रखा गया है। प्रशासन ने मंडी परिसर में भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की है। अधिकारियों का कहना है कि सभी के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। महिलाओं और छोटे बच्चों की संख्या अधिक होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। सभी की चिकित्सकीय जांच की जा रही है। हल्की बीमारी से पीड़ितों को मौके पर ही दवाएं दी जा रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी की पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
Trending Videos
शहर के रामकुंड पार्क के पीछे वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग कबाड़ आदि का काम करते हैं। जिले में चल रहे एसआईआर फार्म प्रक्रिया के दौरान जब टीमें इनके पास पहुंची तो इनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले और न ही कोई ऐसा कागजात मिल सका जिससे स्पष्ट हो सके कि यह लोग कहां के हैं। इन लोगों के पास आधार कार्ड मिले हैं। सभी झारखंड के बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी जानकारी मिलने पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। सभी को झांसी–कानपुर नेशनल हाईवे स्थित आटा थाना क्षेत्र की नवीन गल्ला मंडी में अस्थायी रूप से रखा गया है। प्रशासन ने मंडी परिसर में भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की है। अधिकारियों का कहना है कि सभी के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। महिलाओं और छोटे बच्चों की संख्या अधिक होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं। सभी की चिकित्सकीय जांच की जा रही है। हल्की बीमारी से पीड़ितों को मौके पर ही दवाएं दी जा रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी की पहचान और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
