{"_id":"6941b8601da0a5e2a60da8c2","slug":"fog-delayed-trains-forcing-passengers-to-travel-by-hanging-orai-news-c-224-1-ori1005-138108-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: कोहरे का असर देरी से आईं ट्रेनें, यात्रियों ने लटक कर की यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: कोहरे का असर देरी से आईं ट्रेनें, यात्रियों ने लटक कर की यात्रा
विज्ञापन
फोटो-27-ट्रेन में लटककर और शौचालय में यात्रा करते यात्री। संवाद
- फोटो : poni news
विज्ञापन
उरई। झांसी कानपुर रेलखंड पर कोहरे का असर शुरू हो गया है। मंगलवार को इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें तीन घंटे अधिक देरी से आईं। वहीं, झांसी स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत कार्य होने की वजह से इस रेलखंड से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से निकल गया है। ट्रेनों में भीड़ रही। यात्रियों ने लटककर यात्रा की।
झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109) अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से आई। बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12521) तीन घंटा 24 मिनट देरी से आई। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (12597) दो घंटा 17 मिनट देरी से आई। कटिहार से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन( 09190) व ग्वालियर से बरौनी छपरा मेल को कानपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड के रास्ते ग्वालियर के लिए संचालित हुई।
इसके अलावा ग्वालियर से बरौनी छपरा जाने वाली भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल के रास्ते बरौनी के लिए संचालित हुई। कटिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेन चुनार होते हुए बीना, भोपाल, नासिक के रास्ते मुंबई को संचालित की गई। इस रेलखंड से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण मार्ग परिवर्तन विलंबित ट्रेनों के होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
गोरखपुर और मुंबई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को गैलरी में खड़े होकर या शौचालय में बैठकर यात्रा करनी पड़ रही है। गोरखपुर निवासी चंद्रशेखर, शिवकुमार ने बताया कि जगह न मिलने की वजह से वह गोरखपुर से मुंबई तक शौचालय में बैठकर यात्रा करेंगे। यात्रियों का कहना है झांसी कानपुर रेलखंड से मुंबई और गोरखपुर की यात्रा करने में कम खर्च पड़ता है जबकि बदले हुए मार्ग से अधिक पैसा खर्च होता है। साथ ही घर पहुंचने में ज्यादा वक्त लग रहा है। रेल प्रशासन से यात्रियों ने मांग की है कि इस रेलखंड में जब तक मरम्मत का काम हो रहा है। अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही काम समाप्त होते ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109) अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से आई। बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12521) तीन घंटा 24 मिनट देरी से आई। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस (12597) दो घंटा 17 मिनट देरी से आई। कटिहार से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन( 09190) व ग्वालियर से बरौनी छपरा मेल को कानपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड के रास्ते ग्वालियर के लिए संचालित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा ग्वालियर से बरौनी छपरा जाने वाली भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल के रास्ते बरौनी के लिए संचालित हुई। कटिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेन चुनार होते हुए बीना, भोपाल, नासिक के रास्ते मुंबई को संचालित की गई। इस रेलखंड से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण मार्ग परिवर्तन विलंबित ट्रेनों के होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
गोरखपुर और मुंबई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को गैलरी में खड़े होकर या शौचालय में बैठकर यात्रा करनी पड़ रही है। गोरखपुर निवासी चंद्रशेखर, शिवकुमार ने बताया कि जगह न मिलने की वजह से वह गोरखपुर से मुंबई तक शौचालय में बैठकर यात्रा करेंगे। यात्रियों का कहना है झांसी कानपुर रेलखंड से मुंबई और गोरखपुर की यात्रा करने में कम खर्च पड़ता है जबकि बदले हुए मार्ग से अधिक पैसा खर्च होता है। साथ ही घर पहुंचने में ज्यादा वक्त लग रहा है। रेल प्रशासन से यात्रियों ने मांग की है कि इस रेलखंड में जब तक मरम्मत का काम हो रहा है। अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही काम समाप्त होते ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
