{"_id":"6941b8f7286a0a5594037330","slug":"25-lakh-worth-of-road-started-crumbling-within-a-month-orai-news-c-224-1-ori1005-138082-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: एक माह में ही उखड़ने लगी 25 लाख की सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: एक माह में ही उखड़ने लगी 25 लाख की सड़क
विज्ञापन
फोटो- 01 चितौरा से धमना तक उखड़ी सड़क। संवाद।
विज्ञापन
माधौगढ़। तहसील के चितौरा से धमना गांव को जोड़ने वाली दो किलोमीटर की सड़क बनने के एक माह में ही उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़क का निर्माण किया जा रहा था, तब उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों व ठेकेदार से की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।
माधौगढ़ तहसील के चितौरा से धमना गांव तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण जिला पंचायत द्वारा आठ साल पहले किया गया था। तीन साल बाद सड़क में गहरे -गहरे गड्ढे हो गए थे। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए कई बार संपूर्ण समाधान दिवस व उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। इस पर अधिकारियों ने इस सड़क को कार्ययोजना में शामिल किया।
सड़क के लिए 25 लाख का बजट जारी किया गया और डामरीकरण का कार्य अभिलाषा कंट्रक्शन को दिया गया। सड़क का निर्माण शुरू अभी एक माह ही हो पाया था, कि सड़क दोबारा से जर्जर होने लगी है। हालत यह है कि वाहनों के निकलने से गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीण अरुणोदय सिंह, राघवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, चंद्रभान सिंह का कहना है कि ठेकेदार जब सड़क का निर्माण कर रहे थे तो वह बिना रोलर चलाए ही डामर डाल रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
सड़क में दो सेंटीमीटर डामर डाल कर खानापूर्ति कर दी गई। इससे एक माह बाद ही सड़क की गिट्टी उखड़ गई। सड़क में गड्ढे हो गए हैं। इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सोचा था कि सड़क बन जाने से अब उन्हें तीन-चार साल परेशान नहीं होना पड़ेगा, लेकिन यह एक माह भी नहीं चली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है।
ग्रामीणों की बात
छह वर्षों से सड़क और गड्ढों के बीच फर्क करना कठिन हो गया था। जिला पंचायत द्वारा धमना से चितौरा तक सड़क के डामरीकरण के लिए मंजूर होने से खुशी हुई थी कि 4-5 साल सड़क अच्छी रहेंगी। क्या पता कि खाऊ कमाऊ के चक्कर में एक माह बाद ही सड़क उखड़ जाएंगी।
- प्रताप सिंह
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सड़कों की यह बदहाली दूर नहीं हो रही है। प्रशासन और संबंधित विभागों की खानापूर्ति के बीच जमीनी हकीकत यही बताती है कि सड़क सुधार की स्थिति बेहद खराब है।इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।
- कृष्णपाल सिंह।
सड़क खराब होने की शिकायत मिली है। सड़क को ठीक कराने के लिए ठेकेदार से कह दिया गया है। फरवरी माह तक सड़क की जांच कर ही फाइनल किया जाएगा।
अशोक यादव, जेई, जिला पंचायत
Trending Videos
माधौगढ़ तहसील के चितौरा से धमना गांव तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण जिला पंचायत द्वारा आठ साल पहले किया गया था। तीन साल बाद सड़क में गहरे -गहरे गड्ढे हो गए थे। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए कई बार संपूर्ण समाधान दिवस व उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। इस पर अधिकारियों ने इस सड़क को कार्ययोजना में शामिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क के लिए 25 लाख का बजट जारी किया गया और डामरीकरण का कार्य अभिलाषा कंट्रक्शन को दिया गया। सड़क का निर्माण शुरू अभी एक माह ही हो पाया था, कि सड़क दोबारा से जर्जर होने लगी है। हालत यह है कि वाहनों के निकलने से गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीण अरुणोदय सिंह, राघवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, चंद्रभान सिंह का कहना है कि ठेकेदार जब सड़क का निर्माण कर रहे थे तो वह बिना रोलर चलाए ही डामर डाल रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
सड़क में दो सेंटीमीटर डामर डाल कर खानापूर्ति कर दी गई। इससे एक माह बाद ही सड़क की गिट्टी उखड़ गई। सड़क में गड्ढे हो गए हैं। इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सोचा था कि सड़क बन जाने से अब उन्हें तीन-चार साल परेशान नहीं होना पड़ेगा, लेकिन यह एक माह भी नहीं चली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है।
ग्रामीणों की बात
छह वर्षों से सड़क और गड्ढों के बीच फर्क करना कठिन हो गया था। जिला पंचायत द्वारा धमना से चितौरा तक सड़क के डामरीकरण के लिए मंजूर होने से खुशी हुई थी कि 4-5 साल सड़क अच्छी रहेंगी। क्या पता कि खाऊ कमाऊ के चक्कर में एक माह बाद ही सड़क उखड़ जाएंगी।
- प्रताप सिंह
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सड़कों की यह बदहाली दूर नहीं हो रही है। प्रशासन और संबंधित विभागों की खानापूर्ति के बीच जमीनी हकीकत यही बताती है कि सड़क सुधार की स्थिति बेहद खराब है।इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।
- कृष्णपाल सिंह।
सड़क खराब होने की शिकायत मिली है। सड़क को ठीक कराने के लिए ठेकेदार से कह दिया गया है। फरवरी माह तक सड़क की जांच कर ही फाइनल किया जाएगा।
अशोक यादव, जेई, जिला पंचायत

फोटो- 01 चितौरा से धमना तक उखड़ी सड़क। संवाद।

फोटो- 01 चितौरा से धमना तक उखड़ी सड़क। संवाद।
