सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jalaun News ›   An old woman sleeping in the courtyard was killed by smashing her head with a grinding stone

Jalaun News: आंगन में सो रही वृद्धा की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
An old woman sleeping in the courtyard was killed by smashing her head with a grinding stone
फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद
विज्ञापन
कोंच (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव में गुरुवार रात वृद्धा परमा देवी (73) की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। दीवार पर खून के छींटे और चारपाई के आसपास मांस के लोथड़े पड़े थे। पास के कमरे में सो रही पौत्री ने पूछताछ में बताया कि सिलबट्टा गिरने की आवाज से नींद टूटी। उसने एक व्यक्ति को छत की ओर भागते देखा। इसके बाद मोबाइल फोन से पड़ोसी को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
loader
Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी कृष्ण बिहारी की मां परमा देवी (73) की गुरुवार की रात घर के आंगन में चारपाई पर सोते समय सिलबट्टे से सिर कुचल दिया गया। बगल के कमरे में सो रही पौत्री पल्लवी का कहना है कि सिलबट्टा गिरने की आवाज से नींद खुली तो खिड़की से चारपाई पर दादी का लहूलुहान शव देखकर चीख पड़ी। उसने फोन से पड़ोसी को सूचना दी। हत्या की खबर सुन गांव के लोग दौड़ पड़े और नातिन कुंडी खोलकर रोती हुई छत पर आई। पशुबाड़े में सो रहे कृष्णबिहारी भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनियन की टीम भी आ गई। मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आंगन व दीवार तक खून के छींटें पड़े हैं। चारपाई के आसपास तक मांस के लोथड़े पड़े थे। सिर को कई बार सिलबट्टे से बुरी तरह कुचला गया था।

शव को देखकर लग रहा था कि हत्या करने के बाद दोबारा उसे चारपाई पर लिटाया गया है। चारपाई के पास दो टुकड़ों में खून में सनी सिल पड़ी थी और उसके पास बट्टा पड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णबिहारी का परिवार सीधा साधा है। कृष्णबिहारी की पत्नी साधना और उसके दोनों बेटे सत्यम व सुधांशु महाराष्ट्र के अहमद नगर में रहते हैं। सभी लोग गुरुवार की सुबह ही गांव से गए थे। कोतवाली पुलिस ने कृष्णबिहारी की तहरीर पर हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पौत्री से भी पूछताछ कर रही है।

खून के छींटे और फ्राइपेन के हत्थे ने बढ़ा दिया अपनों पर शक

वृद्धा की कितनी बेरहमी से हत्या की गई है, इसकी गवाही आंगन की दीवारों में लगे खून के छींटे दे रहे हैं। जिस कमरे में पौत्री सो रही थी उस कमरे के गेट पर भी खून कर छीटे पड़े हैं। किचन में गैस पर रखा चाय के फ्राइपेन के हत्थे ने अपनों को ही शक के घेरे में खड़ा कर दिया है। चाय दो दिन घंटे पहले की ही लग रही थी।

कही प्रेम प्रसंग में तो रोड़ा नहीं बनी दादी

घटनास्थल की हालत देख साफ लग रहा है कि परमा देवी की हत्या बेरहमी से की गई है। इतनी बेरहमी से किसी की हत्या के पीछे बड़ी वजह होती है। घर के आंगन में दादी के ऊपर सिलबट्टे से एक के बाद एक वार कर सिर कुचलकर चकनाचूर कर दिया गया और चारपाई के बगल से बिना खिड़की के कमरे में सो रही पौत्री को आहट तक नहीं हुई। मौके पर सिल टूटी पड़ी थी और बट्टा भी पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि पौत्री के प्रेम प्रसंग में दादी रोड़ा बन रही थी इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया गया। पुलिस हर एंगल से जांच करने की बात कह रही है।

---

हर बिंदु पर की जा रही जांच, जल्द होगा खुलासा

मामले के खुलासे के लिए टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा।

- डॉ. दुर्गेश कुमार, एसपी जालौन
--

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

फोटो - 10 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed