{"_id":"69629e66e1764f3c930ffd44","slug":"district-police-ranked-sixth-in-the-chief-ministers-dashboard-ranking-orai-news-c-224-1-ori1005-139050-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जिला पुलिस को छठवां स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जिला पुलिस को छठवां स्थान
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार नौवीं बार टॉप-10 में
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों पर दी जा रही सेवाओं के कार्य प्रदर्शन का नियमित मूल्यांकन किया जाता है, जिसके आधार पर प्रदेश स्तर पर रैंकिंग तय होती है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस ने डैशबोर्ड पर दर्ज सेवाओं की समय-समय पर समीक्षा सुनिश्चित की है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में निरंतर सुधार हो रहा है।
डैशबोर्ड से जुड़े विभिन्न पोर्टलों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों व हल्का प्रभारियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप किए गए इन सामूहिक प्रयासों और अथक परिश्रम का सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है। यह निरंतरता और प्रतिबद्धता ही है जिसने जनपद की पुलिस को प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।
अगस्त माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपदीय पुलिस को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जनपद लगातार नौवीं बार टॉप-10 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहा है। कुल 51 परियोजनाओं में से 26 परियोजनाओं के अंतर्गत एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, पॉक्सो एक्ट, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट तथा महिला संबंधी अपराधों में की गई कार्रवाई का प्रभावी ढंग से सत्यापन किया गया। इन क्षेत्रों में की गई कार्रवाई ने पुलिस के प्रभावी कार्यशैली को प्रदर्शित किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उन पर प्रभावी नकेल कसी जा रही है, जिससे जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह रैंकिंग पुलिस के मनोबल को और बढ़ाएगी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों पर दी जा रही सेवाओं के कार्य प्रदर्शन का नियमित मूल्यांकन किया जाता है, जिसके आधार पर प्रदेश स्तर पर रैंकिंग तय होती है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस ने डैशबोर्ड पर दर्ज सेवाओं की समय-समय पर समीक्षा सुनिश्चित की है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में निरंतर सुधार हो रहा है।
डैशबोर्ड से जुड़े विभिन्न पोर्टलों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों व हल्का प्रभारियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप किए गए इन सामूहिक प्रयासों और अथक परिश्रम का सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है। यह निरंतरता और प्रतिबद्धता ही है जिसने जनपद की पुलिस को प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगस्त माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपदीय पुलिस को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जनपद लगातार नौवीं बार टॉप-10 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहा है। कुल 51 परियोजनाओं में से 26 परियोजनाओं के अंतर्गत एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, पॉक्सो एक्ट, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट तथा महिला संबंधी अपराधों में की गई कार्रवाई का प्रभावी ढंग से सत्यापन किया गया। इन क्षेत्रों में की गई कार्रवाई ने पुलिस के प्रभावी कार्यशैली को प्रदर्शित किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उन पर प्रभावी नकेल कसी जा रही है, जिससे जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह रैंकिंग पुलिस के मनोबल को और बढ़ाएगी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।