{"_id":"6926115f1afb97b87502b4a5","slug":"elderly-man-standing-on-the-road-crushed-by-bus-dies-orai-news-c-224-1-ori1005-137323-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: सड़क पर खड़े बुजुर्ग को बस ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: सड़क पर खड़े बुजुर्ग को बस ने कुचला, मौत
विज्ञापन
फोटो - 01 मृतक गोविंद दास गुप्ता की फाइल फोटो।
विज्ञापन
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोंच बस स्टैंड पर मंगलवार को सड़क पर खड़े बुजुर्ग को रोडवेज बस ने कुचल दिया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी गोविंद दास गुप्ता (60) बसों में माला व अन्य सामग्री बेचने का काम करते थे। मंगलवार की सुबह वह कोंच बस स्टैंड पर स्थित सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान रोडवेज की जनरथ बस ने उनको कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने झांसी के हसारी निवासी बस चालक अवधेश पर नशे में होने का आरोप लगाया है। बताया कि चालक नशे में होने के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। गोविंद के दो बेटे विशाल व विनय हैं जो दिल्ली में रहकर काम करते हैं। वृद्ध की मौत से पत्नी शशि गुप्ता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि गोविंद के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी गोविंद दास गुप्ता (60) बसों में माला व अन्य सामग्री बेचने का काम करते थे। मंगलवार की सुबह वह कोंच बस स्टैंड पर स्थित सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान रोडवेज की जनरथ बस ने उनको कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने झांसी के हसारी निवासी बस चालक अवधेश पर नशे में होने का आरोप लगाया है। बताया कि चालक नशे में होने के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। गोविंद के दो बेटे विशाल व विनय हैं जो दिल्ली में रहकर काम करते हैं। वृद्ध की मौत से पत्नी शशि गुप्ता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि गोविंद के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जांच की जा रही है।