{"_id":"6926111286b6c25dc10321a8","slug":"the-thieves-stole-two-lakh-rupees-from-the-piggy-bank-kept-in-the-shop-orai-news-c-224-1-ori1005-137355-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: टप्पेबाजों ने दुकान में रखी गुल्लक से दो लाख किए पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: टप्पेबाजों ने दुकान में रखी गुल्लक से दो लाख किए पार
विज्ञापन
विज्ञापन
कदौरा। ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे टप्पेबाजों ने दुकानदार की गुल्लक में रखे दो लाख रुपये पार कर दिए। दुकानदार ने गुल्लक में रखे रुपये गायब देखे तो उसने युवक को पकड़कर रुपयों के बारे में पूछा तो उसने जानकारी न होने की बात कही। इससे आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कदौरा के पुराना बाजार में आसाराम गुप्ता की किराने की दुकान है। मंगलवार की दोपहर एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचा और दुकानदार से किराने के पर्चे का सामान देकर सामान निकालने के लिए कहा। दुकानदार सामान निकालने लगा।
आरोप है कि तभी युवक ने दुकान की गुल्लक में रखे दो लाख रुपये पार कर दिए। इसके बाद युवक वहां से चला गया। दुकानदार को सामान लेने कानपुर जाना था, इसलिए उसने गुल्लक में रुपये रखे थे। दुकानदार को रुपये गायब होने की जानकारी होने पर उसने युवक से पूछा तो उसने जानकारी होने से मना कर दिया। इससे आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए और युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम हवेली निवासी दिनेश उर्फ गांधी बताया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि छानबीन की जा रही है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
कदौरा के पुराना बाजार में आसाराम गुप्ता की किराने की दुकान है। मंगलवार की दोपहर एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचा और दुकानदार से किराने के पर्चे का सामान देकर सामान निकालने के लिए कहा। दुकानदार सामान निकालने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि तभी युवक ने दुकान की गुल्लक में रखे दो लाख रुपये पार कर दिए। इसके बाद युवक वहां से चला गया। दुकानदार को सामान लेने कानपुर जाना था, इसलिए उसने गुल्लक में रुपये रखे थे। दुकानदार को रुपये गायब होने की जानकारी होने पर उसने युवक से पूछा तो उसने जानकारी होने से मना कर दिया। इससे आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए और युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम हवेली निवासी दिनेश उर्फ गांधी बताया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि छानबीन की जा रही है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।