{"_id":"68f6586da1148d5d15006201","slug":"teenager-drowns-in-betwa-river-no-trace-found-orai-news-c-224-1-ori1005-135989-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: बेतवा नदी में डूबा किशोर, नहीं लगा सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: बेतवा नदी में डूबा किशोर, नहीं लगा सुराग
विज्ञापन

फोटो - 03 नितेश यादव की फाइल फोटो।
विज्ञापन
कदौरा। थाना क्षेत्र के पथरेहठा गांव किनारे बह रही बेतवा नदी में सोमवार को स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया। वह अमावस्या पर मौन व्रत के तहत स्नान करने गया था। देर समय तक गोताखोरों और पुलिस की खोजबीन जारी रही, लेकिन डूबे किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका।
थाना क्षेत्र के पथरेहठा गांव निवासी बृजेंद्र उर्फ मुन्ना का पुत्र नितेश यादव (16) सोमवार को साथियों कल्लू, विकास व अन्य युवकों के साथ अमावस्या के अवसर पर बेतवा नदी में स्नान करने गया था। जब वह नदी में उतरा तो अचानक गहराई और तेज बहाव में बह गया। साथी कल्लू ने नितेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी धारा में फंस गया। इसी दौरान दूसरे साथी विकास ने किसी तरह कल्लू को बाहर निकाला।
अफरातफरी के बीच नितेश गहरे पानी में बह गया। साथियों ने 112 नंबर पर सूचना दी और ग्राम प्रधान कमलेश को हादसे की खबर दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार थाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे तथा तलाशी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली पर क्षेत्र में कई युवा मौन व्रत धारण कर भगवान श्रीकृष्ण की साधना करते हैं। परंपरा के अनुसार, व्रत आरंभ करने से पहले वे अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान कर मोरपंख धारण करते हैं।
परिवार में नितेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। उसकी दो बहनें शादीशुदा हैं। वहीं थाना क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी विवेक (18) के साथ भी सोमवार को ऐसा ही हादसा होते-होते बच गया। विवेक अपने साथियों के साथ यमुना किनारे बसे निधान डेरा गांव के पास स्नान करने गया था जहां वह अचानक गहराई में चला गया। हालांकि, उसके साथियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे किसी तरह बाहर निकाल लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेक को सीएचसी कदौरा पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।

Trending Videos
थाना क्षेत्र के पथरेहठा गांव निवासी बृजेंद्र उर्फ मुन्ना का पुत्र नितेश यादव (16) सोमवार को साथियों कल्लू, विकास व अन्य युवकों के साथ अमावस्या के अवसर पर बेतवा नदी में स्नान करने गया था। जब वह नदी में उतरा तो अचानक गहराई और तेज बहाव में बह गया। साथी कल्लू ने नितेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी धारा में फंस गया। इसी दौरान दूसरे साथी विकास ने किसी तरह कल्लू को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफरातफरी के बीच नितेश गहरे पानी में बह गया। साथियों ने 112 नंबर पर सूचना दी और ग्राम प्रधान कमलेश को हादसे की खबर दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार थाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे तथा तलाशी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली पर क्षेत्र में कई युवा मौन व्रत धारण कर भगवान श्रीकृष्ण की साधना करते हैं। परंपरा के अनुसार, व्रत आरंभ करने से पहले वे अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान कर मोरपंख धारण करते हैं।
परिवार में नितेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। उसकी दो बहनें शादीशुदा हैं। वहीं थाना क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी विवेक (18) के साथ भी सोमवार को ऐसा ही हादसा होते-होते बच गया। विवेक अपने साथियों के साथ यमुना किनारे बसे निधान डेरा गांव के पास स्नान करने गया था जहां वह अचानक गहराई में चला गया। हालांकि, उसके साथियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे किसी तरह बाहर निकाल लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेक को सीएचसी कदौरा पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।