{"_id":"6973c42bf90873b4550b6197","slug":"the-aadhaar-card-found-near-the-womans-body-belongs-to-a-young-man-from-rajasthan-orai-news-c-224-1-ori1005-139566-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: महिला के शव के पास मिला आधार कार्ड राजस्थान के युवक का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: महिला के शव के पास मिला आधार कार्ड राजस्थान के युवक का
विज्ञापन
विज्ञापन
कालपी। हाईवे किनारे खेत में मिले अज्ञात महिला के अधजले शव की शिनाख्त अब और कठिन हो गई है। शव के पास मिला आधार कार्ड, जिससे पुलिस को पहचान की उम्मीद जगी थी, वह भी राजस्थान के एक युवक का निकला है। युवक का कहना कि आधार कार्ड दो माह पहले गुरुग्राम के एक होटल में छूट गया था।
बुधवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हाईवे किनारे खेत में महिला का अधजला शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मौके की तलाशी के दौरान पुलिस को एक आधार कार्ड भी मिला था, जिसका एक हिस्सा जला हुआ था। कार्ड पर राजस्थान के जोधपुर जिले का पता अंकित था, लेकिन नाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।
आधार कार्ड के सहारे शिनाख्त की उम्मीद में पुलिस की एक टीम जोधपुर पहुंची, जहां जांच में सामने आया कि आधार कार्ड मोहित शर्मा का है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह कभी उत्तर प्रदेश नहीं आया है। करीब दो माह पूर्व वह अपने एक परिजन का इलाज कराने गुरुग्राम गया था, जहां एक होटल में ठहरा था। उसी दौरान उसका आधार कार्ड होटल में छूट गया, जिसे वापस लेने वह नहीं गया।
इस खुलासे के बाद महिला की पहचान को लेकर पुलिस की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि पुलिस ने अभी जांच बंद नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड धारक युवक के बयान पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता। इसके लिए गुरुग्राम के संबंधित होटल से भी जानकारी जुटाई जाएगी, ताकि आधार कार्ड वहां छूटने की बात की पुष्टि की जा सके।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और महिला की शिनाख्त के लिए अन्य सुराग जुटाने में लगी हुई है।
Trending Videos
बुधवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हाईवे किनारे खेत में महिला का अधजला शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मौके की तलाशी के दौरान पुलिस को एक आधार कार्ड भी मिला था, जिसका एक हिस्सा जला हुआ था। कार्ड पर राजस्थान के जोधपुर जिले का पता अंकित था, लेकिन नाम स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार कार्ड के सहारे शिनाख्त की उम्मीद में पुलिस की एक टीम जोधपुर पहुंची, जहां जांच में सामने आया कि आधार कार्ड मोहित शर्मा का है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह कभी उत्तर प्रदेश नहीं आया है। करीब दो माह पूर्व वह अपने एक परिजन का इलाज कराने गुरुग्राम गया था, जहां एक होटल में ठहरा था। उसी दौरान उसका आधार कार्ड होटल में छूट गया, जिसे वापस लेने वह नहीं गया।
इस खुलासे के बाद महिला की पहचान को लेकर पुलिस की उम्मीदों को झटका लगा है। हालांकि पुलिस ने अभी जांच बंद नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड धारक युवक के बयान पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता। इसके लिए गुरुग्राम के संबंधित होटल से भी जानकारी जुटाई जाएगी, ताकि आधार कार्ड वहां छूटने की बात की पुष्टि की जा सके।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और महिला की शिनाख्त के लिए अन्य सुराग जुटाने में लगी हुई है।
